X
X

Fact Check: ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने भगवा स्कार्फ पहनकर नहीं ली शपथ, गलत दावा वायरल 

विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज की वायरल तस्वीर हिंदुओं द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान की है। जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भगवा स्कार्फ पहनकर पीएम पद की शपथ ली थी, जिस पर ॐ लिखा हुआ था। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज की वायरल तस्वीर हिंदुओं द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान की है। जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Prashant Gupta ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस, भगवा रग की पटिका धारण कर पद की शपथ ली..जय श्री राम।”

इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल –

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट The Guardian की वेबसाइट पर 14 मई 2022 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के पर्रा‌मट्टा‌‌ इलाके में हिंदुओं द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान की है। उस समय एंथनी अल्बनीज पीएम नहीं, बल्कि विपक्ष के नेता थे। एबीसी न्यूज ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट Hindu Council of Australia के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 7 मई 2022 को पोस्ट मिला। Hindu Council of Australia ने इस इवेंट से जुड़ा वीडियो 7 मई 2022 को अपने फेसबुक पर भी शेयर किया। 

पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ा एक ट्वीट Anthony Albanese के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट 6 मई 2022 को पोस्ट मिला। Anthony Albanese ने समारोह की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आज रात पर्रा‌मट्टा‌‌ में हिंदू धर्म और उपमहाद्वीप समुदायों के नेताओं के साथ मुलकाता।”

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने एंथनी अल्बनीज के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें शपथ समारोह का वीडियो 9 News Australia नामक यूट्यूब चैनल पर 23 मई 2022 को अपलोड मिला। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, उन्होंने भगवा स्कार्फ नहीं पहना हुआ है।

अधिक जानकारी के लिए हमने ऑस्ट्रेलिया के एक फ्रीलांस पत्रकार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया वायरल दावा गलत है। यह तस्वीर एंथनी अल्बनीज के प्रधानमंत्री बनने से पहले की है। पीएम शपथ लेने से कुछ हफ्ते पहले वो हिंदुओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। तब इस तस्वीर को लिया गया था। उन्होंने शपथ ग्रहण के समय भगवा स्कार्फ नहीं पहना था।

विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में उस प्रोफाइल की पृष्ठभूमि की जांच की, जिसने वायरल पोस्ट को साझा किया था। हमने पाया कि यूजर को 797 लोग फॉलो करते हैं। Prashant Gupta बिहार के रहने वाले हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज की वायरल तस्वीर हिंदुओं द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान की है। जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

  • Claim Review : ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस भगवा रग की पटिका धारण कर पद की शपथ ली.. जय श्री राम ...
  • Claimed By : Prashant Gupta
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later