X
X

Fact Check: असली तस्वीर में सत्यजीत रे नहीं शॉन कॉनरी थे, एडिटेड तस्वीर वायरल

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में दिवंगत फिल्म निर्माता सत्यजीत रे नहीं, हॉलीवुड एक्टर शियान कॉनरी थे।

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: May 12, 2022 at 06:13 PM
  • Updated: May 13, 2022 at 01:45 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़): सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में दिवंगत फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को एक एस्टन मार्टिन कार के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर को कई लोग यह कह कर शेयर कर रहे हैं कि यह तस्वीर 1953 में खींची गयी थी। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में दिवंगत फिल्म निर्माता सत्यजीत रे नहीं, हॉलीवुड एक्टर शॉन कॉनरी थे।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Laxmi Brahma ने वायरल करवीर को पोस्ट करते हुए लिखा: “Ray before Bond / 1953”

यहां पोस्ट और उसके आर्काइव लिंक को यहाँ देखें।

पड़ताल:

विश्वास न्यूज ने इस इमेज को गूगल रिवर्स इमेज टूल से सर्च किया। हमें यह तस्वीर गेट्टी इमेजेज पर मिली। मगर इस तस्वीर में सत्यजीत रे नहीं, हॉलीवुड एक्टर शॉन कॉनरी थे। साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था, “1964: Actor Sean Connery poses as James Bond next to his Aston Martin DB5 in a scene from the United Artists release ‘Goldfinger’ in 1964. (Photo by Michael Ochs Archives/Getty Images)”

हमें शियान कॉनरी की यह तस्वीर theguardian.com की एक फोटो गैलरी में भी मिली। यहाँ तस्वीर के साथ लिखा था, “Connery with Bond’s Aston Martin DB5 in Goldfinger, 1964”

वायरल तस्वीर और असली तस्वीर में अंतर नीचे दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।

इस विषय में हमने जाने-माने एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट पराग छापेकर से संपर्क साधा। उन्होंने कन्फर्म किया कि असली तस्वीर में सत्यजीत रे नहीं, हॉलीवुड एक्टर शॉन कॉनरी थे। वायरल तस्वीर एडिटेड है।

पड़ताल के आखिरी चरण में विश्वास न्यूज ने इस दावे को शेयर करने वाले यूजर Laxmi Brahma के सोशल बैकग्राउंड की जांच की। यूजर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में दिवंगत फिल्म निर्माता सत्यजीत रे नहीं, हॉलीवुड एक्टर शियान कॉनरी थे।

  • Claim Review : Ray before Bond / 1953
  • Claimed By : Laxmi Brahma
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later