Fact Check : रघुराम राजन को नहीं बनाया गया बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर, फर्जी दावा हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाए जाने का वायरल दावा गलत निकला। एंड्रयू बेली बैंक ऑफ इंग्लैंड के वर्तमान गवर्नर हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: May 10, 2022 at 01:25 PM
- Updated: May 13, 2022 at 07:23 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाया गया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। एंड्रयू बेली बैंक ऑफ इंग्लैंड के वर्तमान गवर्नर हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर R R Bag ने रघुराम राजन की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “श्री रघुराम राजन जी को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाये जाने पर बहुत बहुत बधाई।। #RaghuramRajan #bankofengland”
फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट में लिखी गई बातों को हूबहू लिखा गया है। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल –
हमने ‘रघुराम राजन’, ‘गवर्नर’, ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड’ जैसे कई कीवर्ड का उपयोग कर Google पर सर्च करने की कोशिश की। लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। हमने रघुराम राजन के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला, लेकिन हमें वहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई पोस्ट प्राप्त नहीं हुई।
अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए, हमने बैंक ऑफ इंग्लैंड की आधिकारिक वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें पता चला कि एंड्रयू बेली बैंक ऑफ इंग्लैंड के वर्तमान गवर्नर हैं, जिन्हें 2020 में नियुक्त किया गया था। इसके अलावा, हमने वेबसाइट पर मौजूद पिछले गवर्नरों की सूची को भी खंगाला। हमने पाया कि बेली से पहले, मार्क कार्नी बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर थे। उन्होंने 2013 से लेकर मार्च 2020 तक बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाला था।
साल 2019 में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि रघुराम राजन बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर बन सकते हैं, वो भी गवर्नर बनने की दौड़ में हैं। उस समय उन्होंने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कथित तौर पर इसका खंडन किया था। रघुराम राजन ने कहा था, “ मैंने बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर बनने के लिए आवेदन नहीं किया है, क्योंकि मुझे लगता है कि हाल के दिनों में केंद्रीय बैंकिंग सिस्टम में अधिक राजनीति होने लगी है। रघुराम राजन सितंबर 2013 से सितंबर 2016 के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में भी कार्य किया है और वर्तमान में शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाते हैं।
वायरल पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के डिप्टी एडिटर (बिजनेस) के मनीष मिश्रा के साथ संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को फर्जी बताया।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल को मनीष मिश्रा से संपर्क करने और कोट मिलने के बाद अपडेट किया गया है।
पड़ताल के अंत में पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर R R Bag की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर के फेसबुक पर तीन हजार सात सौ से ज्यादा फ्रेंड्स मौजूद हैं और वो दिल्ली का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाए जाने का वायरल दावा गलत निकला। एंड्रयू बेली बैंक ऑफ इंग्लैंड के वर्तमान गवर्नर हैं।
- Claim Review : श्री रघुराम राजन जी को बैंक ऑफ इंगलैंड का गवर्नर बनाये जाने पर बहुत बहुत बधाई।। #RaghuramRajan #bankofengland
- Claimed By : R R Bag
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...