X
X

Fact Check: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की यह तस्वीर एडिटेड है

Vishvas News ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा झूठा है। वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ अंग्रेजी अभिनेता साइमन रसेल बील को नाइट की उपाधि दे रहीं थीं।

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: May 5, 2022 at 01:21 PM
  • Updated: May 13, 2022 at 01:36 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को एक बिल्ली को नाइटहुड की उपाधि देते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने रूबेन नाम की एक बिल्ली को नाइट की उपाधि दी। Vishvas News ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा झूठा है। वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ अंग्रेजी अभिनेता साइमन रसेल बील को नाइट की उपाधि दे रहीं थीं।

क्या है वायरल वीडियो?

वायरल तस्वीर में महारानी एलिजाबेथ को एक बिल्ली को नाइटहुड की उपाधि देते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है : “#RubenTheCat “I am very proud to finally announce that I have become the first cat to be awarded honours by Her Majesty Queen Elizabeth II. Love, Sir Ruben J. Cat, KBE”

विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी यह दावा फैक्ट चेक के लिए मिला।

वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

अपनी जांच शुरू करने के लिए हमने पहले इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर paimages.co.uk पर मिली। मगर यहाँ कोई बिल्ली नहीं, बल्कि एक व्यक्ति थे। साथ लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, “Sir Simon Russell Beale is made a Knight Bachelor of the British Empire by Queen Elizabeth II at Buckingham Palace. PRESS ASSOCIATION Photo. Picture date: Thursday October 10, 2019. Photo credit should read: Yui Mok/PA Wire” जिसका हिंदी अनुवाद होता है-“बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा सर साइमन रसेल बील को ब्रिटिश साम्राज्य का नाइट बैचलर बनाया गया। प्रेस एसोसिएशन फोटो। तस्वीर की तारीख: गुरुवार 10 अक्टूबर, 2019। फोटो क्रेडिट को पढ़ना चाहिए: यूई मोक / पीए वायर।”

हमें यह तस्वीर इसी डिस्क्रिप्शन के साथ alamy.com की वेबसाइट पर भी मिली।

हमें यह तस्वीर belfasttelegraph.co.uk की एक खबर में भी इसी डिस्क्रिप्शन के साथ मिली।

हमने इस विषय में पुष्टि के लिए ब्रिटिश रॉयल फैमिली के मीडिया ऑफिस में मेल से संपर्क साधा। जवाब में इस तस्वीर को एडिटेड बताया गया।

इस पोस्ट को फेसबुक यूजर Chandrima Chatterjee ने साझा किया था। यूजर कोलकाता की रहने वाली हैं और उनके 170 फ़ॉलोअर्स हैं।

डिस्क्लेमर: इस खबर को एक्सपर्ट कोट आने के बाद अपडेट किया गया है।

निष्कर्ष: Vishvas News ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा झूठा है। वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ अंग्रेजी अभिनेता साइमन रसेल बील को नाइट की उपाधि दे रहीं थीं।

  • Claim Review : I am very proud to finally announce that I have become the first cat to be awarded honours by Her Majesty Queen Elizabeth I
  • Claimed By : Chandrima Chatterjee
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later