Fact Check: पाकिस्तान के वीडियो को भारत का समझ वायरल कर रहे हैं लोग
पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक निकली। यह वीडियो पाकिस्तान का है, भारत का नहीं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 4, 2022 at 08:00 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक रिपोर्टर एक व्यक्ति का इंटरव्यू ले रहा है, जिसके 15 बच्चे हैं। इसके साथ तंजात्मक लहज़े में कहा जा रहा है कि ऐसा ही रहा तो भारत में नौकरियां क्या, रहने को जगह भी नहीं बचेगी। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक निकली। यह वीडियो पाकिस्तान का है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Mukesh Sharma ने इस वीडियो को अपलोड किया। इसे लेकर दावा किया गया : ‘माशाल्लाह.. कुछ सालों में नौकरी तो क्या देश में पैर रखने कि भी जगह नहीं मिलेगी …’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल में अपलोड किया। इसके बाद इसके कई वीडियो ग्रैब्स निकालकर गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। सर्च के दौरान वायरल क्लिप Leader TV HD नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 11 अप्रैल 2022 को अपलोडेड वीडियो में मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में पाकिस्तान हैशटैग इस्तेमाल किया गया था। यूट्यूब चैनल के अबाउट अस में भी चैनल की लोकेशन पाकिस्तान बताई गयी है।
हमें यह वीडियो Leader TV HD के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेजेज पर भी मिला।
पड़ताल के अगले चरण में हमने Leader TV HD से मेल के ज़रिये संपर्क साधा। उन्होंने जवाब में कन्फर्म किया कि वीडियो पाकिस्तान का है और इसे उनकी रिपोर्टर अनी फैसल ने ये इंटरव्यू किया था।
पड़ताल के अंतिम चरण में हमने उस यूजर की जांच की, जिसने पाकिस्तान के वीडियो को भारत का बताकर वायरल किया। हमें पता चला कि यूजर Mukesh Sharma पुणे में रहते हैं।
निष्कर्ष: पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक निकली। यह वीडियो पाकिस्तान का है, भारत का नहीं।
- Claim Review : माशाल्लाह.. कुछ सालों में नौकरी तो क्या देश में पैर रखने कि भी जगह नहीं मिलेगी
- Claimed By : Mukesh Sharma
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...