Fact Check: नहीं सस्पेंड हुआ बिल गेट्स का ट्विटर अकाउंट, फर्जी स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है। वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है। बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड नहीं किया गया है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Apr 29, 2022 at 12:46 PM
- Updated: May 2, 2022 at 10:26 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर ट्विटर के एक स्क्रिनशॉट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने पहला काम बिल गेट्स के अकाउंट को सस्पेंड करने का किया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है। वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है। बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड नहीं किया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Futminna campus gist ने वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा है, “बिल गेट्स का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड। ”
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स इससे मिलते-जुलते दावों को शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल –
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। सोचने वाली बात है अगर सच में ऐसा हुआ होता तो इससे जुड़ी कोई न कोई मीडिया रिपोर्ट जरूर मौजूद होती।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमने पाया कि बिल गेट्स का अकाउंट सस्पेंड नहीं हुआ है, वो लगातार ट्विटर पर एक्टिव है। फिर हमने https://web.archive.org/ की मदद से बिल गेट्स के ट्वीट के आर्काइव वर्जन को चेक करना शुरू किया, लेकिन हमें यहां पर भी वायरल स्क्रीनशॉट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
अभी तक की पड़ताल में ये साबित होता है कि बिल गेट्स के अकाउंट को ट्विटर से सस्पेंड नहीं किया गया है। वायरल स्क्रीनशॉट में कोई सच्चाई नहीं है, इसे कम्प्यूटर द्वारा एडिट कर तैयार किया गया है। ट्विटर के रूल्स के मुताबिक, अगर किसी अकाउंट को सस्पेंड किया जाता है, तो उसकी प्रोफाइल फोटो, बायो और फॉलोअर्स सब अकाउंट से हट जाते हैं। अकाउंट पर सिर्फ इतना लिखा हुआ आता है कि ट्विटर के रूल्स का उल्लंघन करने के कारण इस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट पर बिल गेट्स की फोटो मौजूद है। वायरल स्क्रीनशॉट का पैटर्न ट्विटर के पैटर्न से काफी अलग है और अकाउंट सस्पेंड के बाद इसके बारे अधिक जानकारी प्राप्त करें, यह भी नहीं लिखा हुआ है। जैसा कि सस्पेंड अकाउंट पर लिखकर आता है। उदाहरण के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के सस्पेंड अकाउंट को देखा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमने बिल गेट्स की पीआर टीम से मेल के जरिए संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। ट्विटर द्वारा बिल गेट्स का अकाउंट सस्पेंड नहीं किया गया है।
पड़ताल के अंत में हमने दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Futminna campus gist के अकाउंट की स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यह पेज फेसबुक पर 24 मई 2020 से सक्रिय है। 6 हजार से ज्यादा लोग इस फेसबुक पेज को फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है। वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है। बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड नहीं किया गया है।
- Claim Review : Bill gates Twitter accounts has been suspended.
- Claimed By : Futminna campus gist
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...