X
X

Fact Check : बीजेपी नेता संजय सिंह का दिल्ली विधानसभा चुनाव का 2 साल पुराना वीडियो गलत संदर्भ में यूपी चुनाव से जोड़कर हुआ वायरल

विश्वास न्यूज ने वोट मांगते नेता के वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तकरीबन दो साल पुराना है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी नेता ने इस तरह से जनता से वोट मांगे थे। वीडियो का हालिया यूपी चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

  • By: Pragya Shukla
  • Published: Mar 9, 2022 at 01:39 PM
  • Updated: Mar 9, 2022 at 05:19 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। लोग अब नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फेक न्यूज के फैलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वोट मांगते एक नेता का 27 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नेता को लोगों के पैरों पर गिरकर वोट मांगते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेता इस तरह से जनता के पैरों में गिरकर वोट मांगे। विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तकरीबन दो साल पुराना है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी नेता ने इस तरह से जनता से वोट मांगे थे। वीडियो का हालिया यूपी चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Salman Malik ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है यूपी में का बा नौटंकी के आखिरी दिन बा। तो वहीं दूसरे यूजर Inder Mohan ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि इस बार चुनाव में भाजपा का एकतरफा जोर एकदम सपष्ट है…कोई तेल मालिश कर रहा है तो कोई चरणों में लोट रहा है…’थेल’ और ‘थेल’ की सेना।

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां हूबहू लिखा गया है। पोस्ट के आर्काइव्‍ड वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल –

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल की मदद से हमने वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक पोस्ट Anas Ahmad नामक एक फेसबुक अकाउंट पर 6 फरवरी 2020 को अपलोड हुई प्राप्त हुई। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान का है।

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें असली वीडियो वन इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 5 फरवरी 2020 को अपलोड हुआ प्राप्त हुआ। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम संजय सिंह है, जो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में विकासपुरी सीटे से प्रत्याशी थे। संजय सिंह 4 फरवरी 2020 को शिव विहार इलाके में पदयात्रा निकालते हुए लोगों से वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। प्रचार के दौरान संजय सिंह ने लोगों के चरणों में लेटकर वोट मांगे थे। 25 सेकेंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए हमने दिल्ली दैनिक जागरण के डिप्टी चीफ रिपोर्टर भगवान जी झा से संपर्क किया। हमने वायरल वीडियो को वॉट्सऐप के जरिए उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया वायरल दावा गलत है। वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान का है। संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय कई अनोखे तरीकों से वोट मांगे थे। उन्होंने कीचड़ में कमल लगाकर लोगों को संदेश देने की भी कोशिश की थी। लेकिन वो चुनाव हार गए थे।

विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में उस प्रोफाइल की पृष्ठभूमि की जांच की, जिसने वायरल पोस्ट को साझा किया था। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। Salman Malik उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर का रहने वाला है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वोट मांगते नेता के वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तकरीबन दो साल पुराना है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी नेता ने इस तरह से जनता से वोट मांगे थे। वीडियो का हालिया यूपी चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

  • Claim Review : यूपी में का बा नौटंकी के आखिरी दिन बा..
  • Claimed By : Salman Malik
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later