Fact Check: बुर्का पहन तस्करी करने वाले शराब तस्करों की गिरफ्तारी की पुरानी घटना का वीडियो हालिया हिजाब विवाद में गलत दावे से वायरल
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अगस्त 2020 में शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था। ये तस्कर बुर्का पहनकर शराब की तस्करी किया करते थे और इसी पुरानी घटना के वीडियो को हालिया हिजाब विवाद के संदर्भ में गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Feb 21, 2022 at 06:22 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश में जारी हिजाब विवाद के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिस की गिरफ्त में बुर्का पहने हुए एक पुरुष को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में पुलिस पर पत्थर फेंकने वाले हिजाब पहने हुए आतंकी पुरुष समूहों को गिरफ्तार किया गया है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो शराब तस्करी की पुरानी घटना से संबंधित है। वीडियो में नजर आ रहा बुर्काधारी पुरुष शराब की तस्करी करने वाले गैंग का सदस्य था, जिसे आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से गिरफ्तार किया गया था।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Kaushal Kant Mishra’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में पुलिस पर पत्थर फेंकने वाले बुर्का हिजाब पहने आतंकी पुरुष समूहों को रंगे हाथों पकड़ा गया।hijab.”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ईटीवी आंध्र प्रदेश के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर सात अगस्त 2020 को अपलोड किया हुआ वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें इस्तेमाल किया गया वीडियो वायरल पोस्ट में साझा किए जा रहे वीडियो से मेल खाता है।
वीडियो में पुलिस की गिरफ्त में कई पुरुषों को देखा जा सकता है, जिन्होंने बुर्का पहन रखा है। बुलेटिन के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से संबंधित है, जहां पुलिस ने कई लोगों को शराब की तस्कारी के मामले में गिरफ्तार किया था, जो बुर्का पहन कर शराब की तस्करी का काम किया करते थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से तस्कर शराब की खरीददारी के लिए तेलंगाना आते हैं और यहां से कम कीमत पर शराब खरीदकर उसे अधिक मूल्य पर आंध्र प्रदेश में बेचते हैं।
इस मामले में अधिक जानकारी के लिए हमने कुरनूल तालुका के पुलिस इंस्पेक्टर ओबू लेसू से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, ‘पुलिस ने बुर्का पहने हुए जिन लोगों को गिरफ्तार किया था, वह शराब की तस्करी का काम किया करते थे। इन तस्करों को पंचपल्ली इलाके से पकड़ा गया था।’
इससे पहले भी यह वीडियो अन्य गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब छह सौ लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अगस्त 2020 में शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था। ये तस्कर बुर्का पहनकर शराब की तस्करी किया करते थे और इसी पुरानी घटना के वीडियो को हालिया हिजाब विवाद के संदर्भ में गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में पुलिस पर पत्थर फेंकने वाले बुर्का हिजाब पहने आतंकी पुरुष समूहों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
- Claimed By : FB User-Kaushal Kant Mishra
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...