X
X

Fact Check: सूरत में सिरफिरे आशिक ने की लड़की की गला रेतकर हत्या, सांप्रदायिक रंग देकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

गुजरात के सूरत में सिरफिरे प्रेमी ने मां-भाई के सामने लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी थी और इसी घटना के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर फर्जी दावे से वायरल किया जा रहा है। घटना में शामिल पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय से संबंधित हैं, जिसे हिंदू और मुस्लिम समुदाय का बताकर गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर हत्या से संबंधित एक वीडियो को सांप्रदायिक दावे से वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि सूरत में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम धर्म अपनाने से मना कर दिया, जिसकी वजह से मुस्लिम लड़के ने गला रेतकर हिंदू लड़की की हत्या कर दी।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा दुष्प्रचार निकला। वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के सूरत में हुई हत्याकांड से संबंधित है और इस घटना के आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही धर्म से संबंधित हैं। हत्याकांड के इसी वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘अर्जुन कुर्मी’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ” सूरत में हिंदू लड़की ने मुसलमान बनने से मना करा दो कट्टरपंथी मुसलमान ने लड़की को मार डाला अरे मेरे हिंदू तक अपनी हिंदू लड़कियों को हिंदू भाइयों को ऐसे ही कटवाते रहोगे अब तो वक्त आ गया है जागो मेरे हिंदू हो।”

सोशल मीडिया पर गलत और सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।

https://twitter.com/pkpathak502/status/1495380029475520517

पड़ताल

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ऐसे कई न्यूज आर्टिकल मिलें, जिसमें वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 13 फरवरी को प्रकाशित रिपोर्ट में इस घटना का जिक्र है। रिपोर्ट में इस्तेमाल किया गया वीडियो वही है, जो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे से साझा हो रहा है।

रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सूरत में एकतरफा प्यार की घटना में गोयानी ने 22 वर्षीय छात्रा ग्रीष्मा वेकारिया की उसके परिजनों के सामने ही गला रेतकर हत्या कर दी थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक अन्य रिपोर्ट में पुलिस उपाधीक्षक बी के वानर के हवाले से बताया गया है, ‘आरोपी और पीड़िता एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे और आरोपी पीड़ित लड़की के साथ रिलेशनशिप बनाना चाहता था, जिसका लड़की और उसके परिजन विरोध कर रहे थे। शनिवार को शाम 6 बजे पीड़िता के चाचा ने गोयानी को लड़की से दूर रहने के लिए कहा। गोयानी जब लड़की से मिलने के लिए आगे बढ़ा तो चाचा ने उसे रोकने की कोशिश की और फिर आरोपी ने उनके पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद जब लड़की और उसके भाई घर से बाहर आए तो आरोपी ने लड़की को पकड़कर उसका गला रेत दिया और फिर अपना नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।’

अन्य मीडिया रिपोर्ट में भी इस घटना का जिक्र है। एक अन्य न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शनिवार की शाम को करीब छह बजे ग्रीष्मा के चाचा ने गोयानी से कहा था कि वह ग्रीष्मा से दूर रहे। इसके बाद भी जब गोयानी ने ग्रीष्मा से मिलने की कोशिश की तो चाचा ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस पर फेनिल ने उनके पेट में चाकू घोंप दिया था। इसके बाद फेनिल ने दौड़कर ग्रीष्मा को पकड़ लिया और गर्दन पर चाकू रख दिया था। आरोपी ने ग्रीष्मा के छोटे भाई को भी घायल कर दिया था।’

दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वारदात के बाद आरोपी फेनिल मौके से भाग निकला और अपनी कलाई की नस काटकर खुद भी जान देने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, उसने जहर भी खाया था। उसे हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उसका एक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।’

किसी भी मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपी के मुस्लिम समुदाय से होने का जिक्र नहीं है। अब तक की पड़ताल से स्पष्ट है कि घटना का आरोपी और पीड़िता एक ही समुदाय से संबंधित हैं। वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किए जाने के दावे को लेकर हमने पुलिस उपाधीक्षक बी के वानर से संपर्क किया। उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह के लव जिहाद या हिंदू-मुस्लिम एंगल को खारिज करते हुए कहा, ‘मामले में शामिल दोनों आरोपी और पीड़ित समान धर्म-संप्रदाय के हैं और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।’

घटना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमने गुजरात के स्थानीय टीवी में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार मेहुल झाला से संपर्क किया। हमने उनसे आरोपी और पीड़ित के सरनेम के बारे में पूछा। उन्होंने भी बताया, ‘यह दोनों समान समुदाय और धर्म से संबंधित है।’

वायरल वीडियो को लेकर गलत और सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 200 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: गुजरात के सूरत में सिरफिरे प्रेमी ने मां-भाई के सामने लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी थी और इसी घटना के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर फर्जी दावे से वायरल किया जा रहा है। घटना में शामिल पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय से संबंधित हैं, जिसे हिंदू और मुस्लिम समुदाय का बताकर गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : इस्लाम धर्म अपनाने से इनकार किए जाने पर सूरत में हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के ने की हत्या
  • Claimed By : FB User-अर्जुन कुर्मी
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later