Fact Check: इस फोटो में सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेटी के साथ नहीं बल्कि कुछ प्रशंसकों के साथ हैं
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 10, 2019 at 09:35 AM
- Updated: Aug 29, 2020 at 04:13 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सुब्रमण्यम स्वामी को कुछ मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में सुब्रमण्यम स्वामी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार सुब्रमनियन स्वामी अपनी बेटी और नवासी के साथ खड़े हैं. हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है. वायरल हो रही तस्वीर में सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेटी और नवासी के साथ नहीं बल्कि कुछ मुस्लिम प्रशंसकों के साथ खड़े हैं.
Claim
फोटो में क्लेम किया गया है “दिन रात मुसलमानों के खिलाफ बोलने वाले Bjp नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेटी और नवासी के साथ”.
Fact Check
अपनी हड़ताल को शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले इस तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि इसे सबसे पहले जगदीश शेट्टी नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से 4 मई 2018 को ट्वीट की थी. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि यह बेंगलुरु एयरपोर्ट है और कुछ मुस्लिम महिलाएं डॉ सुब्रमण्यम स्वामी के साथ तस्वीर खिंचवा रही हैं क्योंकि वे उनकी प्रशंसक हैं.
आपको बता दें कि जगदीश शेट्टी विराट हिंदुस्तान संगम के नेशनल जनरल सेकेरेट्री हैं. और सुब्रमणियम स्वामी विराट हिंदुस्तान संगम के फाउंडर प्रेजिडेंट हैं.
इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए हमने जगदीश शेट्टी से फ़ोन पर बात की और उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने यह पिक्चर बेंगलुरु एयरपोर्ट के बाहर 4 मई 2018 को खींची थी. उस समय जब सुब्रमण्यम स्वामी एयरपोर्ट के बाहर खड़े थे तो कुछ मुस्लिम महिलाओं ने उनके साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह किया.
उन्होंने हमें यह भी बताया कि उस समय सुब्रमणियम स्वामी बेंगलोर से कोलकाता टाइम्स नाओ के एक डिबेट में भाग लेने के लिए गए थे. यह डिबेट सुब्रमण्यम स्वामी और प्रकाश राज के बीच था.
हमने सर्च किया तो पाया कि मई 5, 2018 को सुब्रमणियम स्वामी टाइम्स नाओ के एक डिबेट में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंचे थे.
इस तस्वीर को Murlidhar Gupta नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है. वायरल हो रही तस्वीर में सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेटी और नवासी के साथ नहीं बल्कि कुछ मुस्लिम प्रशंसकों के साथ खड़े हैं.
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : सुब्रमण्यम स्वामी की तस्वीर उनकी बेटी के साथ बेटी ने पहना है बुरका
- Claimed By : Murlidhar Gupta
- Fact Check : झूठ