Fact Check: हालिया नक्सली हमले को पुरानी तस्वीरों के साथ किया जा रहा पोस्ट
कांकेर में नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी में विस्फोट होने से तीन जवान घायल हो गए थे। इसमें कोई वाहन क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था। पोस्ट की गईं सभी तस्वीरें अलग-अलग घटनाओं की हैं।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Jan 17, 2022 at 03:51 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 14 जनवरी को एसएसबी के जवान आईईडी की चपेट में आ गए थे। आईईडी को नक्सलियों ने लगाया था। इसमें तीन जवान घायल हुए थे। सोशल मीडिया पर नक्सली हमले को लेकर पोस्ट शेयर की गई है। इसमें 9 तस्वीरों को पोस्ट करके दावा किया गया है कि ये सभी तस्वीरें इस नक्सली हमले की हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी में विस्फोट होने से दो अलग-अलग धमाकों में तीन जवान घायल हुए हैं। हालांकि, दावे के साथ पोस्ट की गई सभी तस्वीरें पुरानी और अलग-अलग जगहों की हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक पेज Seemaprahari से 15 जनवरी को इन फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है,
सभी देशवासी IED विस्फोट नक्सली हमले में गंभीर रूप से घायल तीन SSB जवानो के शीघ्र ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें I
14.01.2022 को छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली हमले में 3 जवान घायल, टारगेट कर ब्लास्ट किए गए 2 IED। #SSB के जवान प्रस्तावित नए रेलवे ट्रैक के निर्माण में लगे कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे । नक्सली इस इलाके में सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के खिलाप है ।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने शुक्रवार को 2 IED ब्लास्ट किए. हमले में 3 SSB जवान घायल हो गए हैं. नक्सलियों ने देर शाम सर्चिंग में जुटे जवानों को टारगेट कर ब्लास्ट किया. इसमें 2 जवान घायल हो गए. कांकेर SP शलभ सिन्हा के मुताबिक, पहला ब्लास्ट शुक्रवार सुबह ही हुआ था, जिसमें एक जवान घायल हो गया था. इस दौरान माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग भी की थी. जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और करीब 15 से 20 मिनट तक मुठभेड़ चली.
पुलिस ने बताया कि ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरुंडा कैंप के जवान रोज की तरह शुक्रवार को सर्चिंग के लिए निकले थे. जवानों के रास्ते में नक्सलियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखा था. SSB जवान जीपी सुरेंद्र का पैर IED पर आया और जोर का धमाका हो गया. इसके बाद घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. हमले के दौरान जवानो के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं.
पड़ताल
इसकी पड़ताल के लिए हमने सभी फोटो को अलग-अलग गूगल रिवर्स इमेज टूल से सर्च किया।
दो फोटो के पहले कोलाज में क्षतिग्रस्त वाहन और घायल जवान दिख रहा है। सर्च करने पर हमें 14 नवंबर 2018 को जी न्यूज में छपी खबर का लिंक मिला। इसमें घायल जवान वाली फोटो अपलोड की गई है। खबर के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों द्वारा बिछाई गई एंटी लैंड माइंस व्हीकल की चपेट में आ गए। विस्फोट में बीएसएफ के छह जवान घायल हुए हैं।
15 नवंबर 2018 को indianexpress में पब्लिश खबर में हमें कोलाज की दूसरी फोटो भी मिल गई। खबर के अनुसार, बीजापुर के महादेव घाट पर नक्सलियों ने जवानों के ट्रक को निशाना बनाया है। आईईडी विस्फोट में पांच जवान और एक ड्राइवर घायल हुआ है।
दूसरे कोलाज में दो घायल जवानों की फोटो हैं। इसको रिवर्स इमेज टूल से सर्च करने पर हमें 13 जनवरी 2021 को india.com में छपी खबर मिली। इसमें दोनों घायल जवानों का कोलाज मिल गया। खबर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की है। वहां बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए थे।
पांचवीं फोटो में भी एक क्षतिग्रस्त वाहन दिख रहा है। 27 अगस्त 2013 को dailymail में छपी खबर में यह फोटो दिखी। खबर में लिखा है कि ओडिशा के कोरापुट के सुनकी गांव में जिले में मंगलवार सुबह माओवादियों ने विस्फोट कर बीएसएफ जवानों के ट्रक को उड़ा दिया। इसमें चार जवान शहीद हुए हैं, जबकि दो घायल हैं।
इस फोटो में विस्फोट होता दिख रहा है। यह हमें imgur पर मिली। इसमें स्टार वार्स मूवी सीरीज की फोटो दिखाई गई हैं।
सातवीं फोटो को सर्च करने पर हमें 7 मार्च 2016 को indianexpress में छपी खबर का लिंक मिला। खबर के अनुसार, सुकमा में पिछले हफ्ते नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए।
आठवीं फोटो में जमीन में एक बड़ा गड्ढा दिख रहा है। 21 मार्च 2018 को business standard में पब्लिश खबर में यह फोटो लगी हुई है। मामला दंतेवाड़ा जिले का है। नक्सलियों का यह हमला केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के आने से पहले हुआ था।
आखिरी फोटो में भी एक क्षतिग्रस्त वाहन दिख रहा है। 11 नवंबर 2018 को timesofindia में छपी खबर में यह फोटो इस्तेमाल की गई है। खबर में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग से पहले कांकेर में एक आईडी ब्लास्ट हुआ है। विस्फोट में बीएसफ के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई।
इस बारे में कांकेर में नईदुनिया के चीफ रिपोर्टर वेद प्रकाश मिश्रा का कहना है, ताड़ोकी थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान इलाके की सर्चिंग के लिए निकले थे। वे पैदल थे। नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी विस्फोट में एक जवाल घायल हो गया था। इसके बाद देर शाम को सर्चिंग के दौरान दो और जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गए थे। पोस्ट की गई तस्वीरों का इस हमले से कोई संबंध नहीं है।
इन तस्वीरों के साथ पोस्ट करने वाले फेसबुक पेज Seemaprahari को हमने स्कैन किया। इसे 23 जून 2021 को बनाया गया है। इसे 856 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: कांकेर में नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी में विस्फोट होने से तीन जवान घायल हो गए थे। इसमें कोई वाहन क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था। पोस्ट की गईं सभी तस्वीरें पुरानी और अलग-अलग घटनाओं की हैं।
- Claim Review : 14 जनवरी 2022 को कांकेर में नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी में हुए विस्फोट की हैं ये तस्वीरें
- Claimed By : FB USER- Seemaprahari
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...