X
X

Fact Check: गुजरात में हुई घटना की तस्वीरों को उत्तर प्रदेश का बताकर किया जा रहा है वायरल

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि कोलाज के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह घटना उत्तर प्रदेश की नहीं, गुजरात की है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दो तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर में एक बाइक पर स्टंट करते हुए 2 लड़कों को देखा जा सकता है, और दूसरी तस्वीर में इन्हीं दोनों लड़कों को हाथ जोड़कर ज़मीन पर बैठे देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि सड़क पर स्टंट करने वाले दो लड़कों को यूपी पुलिस ने पकड़ लिया है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह घटना उत्तर प्रदेश की नहीं, गुजरात की है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

ट्विटर यूजर हम लोग We The People ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “Action Reaction UP Police”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।

https://twitter.com/humlogindia/status/1477866991692050433

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने इन तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें दैनिक भास्कर की 3 जनवरी को हुई एक खबर में इन दोनों तस्वीरों का एक कोलाज मिला। खबर के अनुसार, “गुजरात में सूरत शहर के छापराभाठा इलाके में रहने वाले दो युवकों ने देर रात बाइक पर हाथ में पिस्तौल लेकर सिगरेट पीते हुए स्टंट किया। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वायरल वीडियो के आधार पर अमरोली पुलिस ने मामला दर्ज किया और दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद दोनों ने अपनी गलती कबूल करते हुए माफी भी मांगी।”

हमें यह कोलाज etvbharat.com की एक खबर में भी मिला। etvbharat.com की इस खबर के अनुसार भी घटना सूरत की है।

विश्वास न्यूज़ ने इस विषय में दैनिक जागरण गुजरात के वरिष्ठ संवाददाता शत्रुघ्न शर्मा से संपर्क साधा। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि मामला सूरत का ही था। उन्होंने बताया, “सूरत के अमरोली पुलिस थाना इलाके में रात को कर्फ्यू के दौरान बाइक पर स्टंट करते तथा उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने 2 जनवरी को दो युवकों, नागाजन ओडदरा तथा भरत प्रवीण गढवी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को उन्होंने इस स्टंट का वीडियो बनाया तथा 28 दिसंबर को उसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया था। पुलिस की धरपकड़ के बाद उन्हें पुलिस थाने लाया गया, जहां उन्होंने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी तथा दोबारा ऐसा अपराध नहीं करने का भरोसा दिया। युवक के एक हाथ में सिगरेट तथा दूसरे हाथ में रिवॉल्वर जैसा लाइटर दिखाई दे रहा है। बुलेट बाइक पर सवार होकर इन दोनों युवकों ने यह स्टंट किया, जिसके आरोप में पुलिस ने इन दोनों की धरपकड़ की थी।”

फ़र्ज़ी पोस्ट को शेयर करने वाले ट्विटर यूजर “हम लोग We The People” की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस हैंडल को 59.9K लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि कोलाज के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह घटना उत्तर प्रदेश की नहीं, गुजरात की है।

  • Claim Review : Action Reaction UP Police
  • Claimed By : हम लोग We The People
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later