Fact Check: 2017 यूपी चुनाव का कैलेंडर हालिया चुनाव से जोड़कर हुआ वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को फर्जी पाया। इस खबर के प्रकाशित होने तक चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनावों का ऐलान नहीं किया गया।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jan 5, 2022 at 01:52 PM
- Updated: Jan 5, 2022 at 04:50 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर आजतक की एक ब्रेकिंग प्लेट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आगामी यूपी चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 11 फरवरी, दूसरा चरण 15 फरवरी, तीसरा चरण 19 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 4 मार्च और सातवां चरण 8 मार्च। जबकि 11 मार्च को मतगणना होगी। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को फर्जी पाया। इस खबर के प्रकाशित होने तक चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनावों का ऐलान नहीं किया गया।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Awadhesh Kumar Nishad ने वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा है कि यूपी चुनाव 2022 जय वीआईपी
पड़ताल –
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले कई कीवर्ड्स के जरिए गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया नहीं मिली। 2 जनवरी 2022 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी चुनाव 2022 को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इलेक्शन कमीशन 10 से 15 जनवरी के बीच में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने यूपी इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट को खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें ऐसी कोई भी अनाउंसमेंट वेबसाइट पर नहीं दिखी। सर्च के दौरान हमें वायरल पोस्ट से जुड़ा एक वीडियो आजतक के यूट्यूब चैनल पर 4 जनवरी 2017 को अपलोड मिला। वीडियो के शुरुआती 4 सेकेंड में वायरल पोस्ट के दृश्य को देखा जा सकता है। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये 2017 यूपी चुनाव की तारीखें हैं, जिन्हें हालिया चुनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए हमने यूपी चुनाव आयोग के अधिकारी अनुज चांडक से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। ये फेक न्यूज है, अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। जब तारीखों का ऐलान होगा, तो सभी को पता चल जाएगा और हमारी वेबसाइट पर भी ये मौजूद होगा।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Awadhesh Kumar Nishad की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर एक खास विचारधारा से प्रभावित है। Awadhesh Kumar Nishad के फेसबुक पर 5000 फ्रेंड्स हैं। यूजर का अकाउंट दिसंबर 2018 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को फर्जी पाया। इस खबर के प्रकाशित होने तक चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनावों का ऐलान नहीं किया गया।
- Claim Review : Awadhesh Kumar Nishad
- Claimed By : यूपी चुनाव 2022 जय वीआईपी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...