Fact Check : एयरपोर्ट पर ऐसी हरकत करने वाला शख्स आर्यन खान नहीं, कनाडा का एक एक्टर था
विश्वास न्यूज की पड़ताल में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। एयरपोर्ट पर पेशाब करने वाले आर्यन नहीं, बल्कि कनाडा के अभिनेता ब्रॉनसन पेलेटियर थे। यह वीडियो करीब 9 साल पुराना है। इसे अब झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jan 4, 2022 at 01:55 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने नशे की हालत में एयरपोर्ट पर पेशाब कर दिया। 1:35 मिनट के इस वीडियो में एक युवा को एयरपोर्ट पर सरेआम पेशाब करते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद सिक्युरिटी गार्ड उसे पकड़ते हुए देखे जा सकते हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की तो सच सामने आ गया। दरअसल एयरपोर्ट पर पेशाब करने वाले शख्स कनाडा के अभिनेता ब्रॉनसन पेलेटियर थे। यह वीडियो करीब 9 साल पुराना है। इसे अब आर्यन खान को बदनाम करने के लिए झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर सुनील शक्ला ने 3 जनवरी को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘आर्यन खान अमेरिका के एयरपोर्ट पर. शाहरुख खान के बेटे. विदेशों में बाप और देश का नाम डूबा रहें हैं! लानत है ऐसे लोगों पर.’
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां देखें। सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल में खबर को सर्च करना शुरू किया। हमें डिजिटल स्पाई नाम की एक वेबसाइट पर 2013 में अपलोड एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि 25 साल के कनेडियन एक्टर Bronson Pelletier ने नशे की हालत में एयरपोर्ट पर पेशाब कर दिया था। पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें।
इससे जुड़ी खबर हमें बजफीड की वेबसाइट पर भी मिली। 3 जनवरी 2013 को पब्लिश खबर में बताया गया कि ट्विलाइट फिल्म सीरीज के एक्टर Bronson Pelletier का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें एयरपोर्ट पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने मुंबई में बॉलीवुड को लंबे अरसे से कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान के बेटे को बदनाम करने के लिए इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है। यह आर्यन खान का वीडियो नहीं है।
जांच के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर सुनील शुक्ला की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि यूजर झांसी का रहने वाला है। इसके अकाउंट पर 1300 फ्रेंड हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। एयरपोर्ट पर पेशाब करने वाले आर्यन नहीं, बल्कि कनाडा के अभिनेता ब्रॉनसन पेलेटियर थे। यह वीडियो करीब 9 साल पुराना है। इसे अब झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : आर्यन खान अमेरिका के एयरपोर्ट पर. शाहरुख खान के बेटे. विदेशों में बाप और देश का नाम डूबा रहें हैं! लानत है ऐसे लोगों पर.
- Claimed By : फेसबुक यूजर सुनील शुक्ला
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...