X
X

Fact Check: प्रधानमंत्री मोदी के रात्रिकालीन बनारस भ्रमण के दौरान नहीं लगे विरोध में नारे, एडिटेड वीडियो हो रहा वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रात में बनारस की गलियों में निकले हैं, तब कोई भी एंटी स्लोगन नहीं लगाए गए हैं। वीडियो को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 10 दिन पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। देर रात को वह बनारस की गलियों में भी निकले और शहर की खूबसूरती को निहारा। सोशल मीडिया पर भी इसके वीडियो छाए हुए हैं। इस बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स 26 सेकंड का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसमें पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस की गलियों में भ्रमण कर रहे हैं, जबकि वहां खड़े लोग हाय—हाय मोदी के नारे लगा रहे हैं। वीडियो में कुछ और एंटी मोदी नारे भी सुनाई दे रहे हैं। दावा किया गया कि मीडिया ने इस खबर को नहीं दिखाया है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एडिटेड पाया। उससे छेड़छाड़ की गई है। जब पीएम मोदी और सीएम योगी रात में बनारस में भ्रमण कर रहे थे, तब वहां मौजूद लोगों ने एंटी नारे नहीं लगाए हैं, बल्कि मोदी जिंदाबाद, जय श्री राम और हर—हर महादेव के नारे लगाए गए थे।

क्या है वायरल पोस्ट में

फेसबुक यूजर अमन अमन यादव ने इस वीडियो को शयर करते हुए लिखा है, बिकाऊ मीडीया ने ये न्यूज़ नही दिखाया

फेसबुक पर कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड से वीडियो को सर्च किया। इसमें हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वीडियो मिला। 14 दिसंबर 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो का टाइटल है, PM Modi and CM Yogi in the streets of Varanasi at midnight। इसमें पीएम मोदी और सीएम योगी के बनारस में घूमने के दौरान लोग जय श्री राम और हर—हर महादेव के नारे लाग रहे हैं।  

इसकी और पड़ताल के लिए हमने सर्च जारी रखी। इसमें DeshGujaratHD यूट्यूब चैनल पर भी मोदी और योगी के रात्रिकालीन भ्रमण का वीडियो मिला। इसमें भी मोदी जिंदाबाद या जय श्री राम और हर—हर महादेव के नारे ही सुनाए दिए।

वायरल क्लिप की तलाश के लिए हमने फेसबुक पर भी सर्च किया। इसमें फेसबुक पेज 56 इंच का सीना पर हमें एक न्यूज वीडियो मिला। इसमें वायरल क्लिप दिखाई गई है, लेकिन एंटी स्लोगन वाली कोई बात नहीं है।

इस बारे में वाराणसी दैनिक जागरण के चीफ रिपोर्टर प्रमोद यादव का कहना है, रात के सवा एक बजे पीएम मोदी पहुंचे थे। गिने—चुने मीडिया के लोग, स्टेशन के दुकानदार और पुलिस ही वहां पर थी। वीडियो में दिख रहा बैकग्राउंड गोदौलिया चौराहा है। वहां एंटी मोदी नारे नहीं लगाए गए थे। यह फेक है।

एडिटेड वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘अमन यादव’ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। वह एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं और उन्नाव में रहते हैं।

निष्कर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रात में बनारस की गलियों में निकले हैं, तब कोई भी एंटी स्लोगन नहीं लगाए गए हैं। वीडियो को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : प्रधानमंत्री के बनारस में रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान लगे एंटी मोदी नारे
  • Claimed By : FB User- अमन यादव
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later