Fact Check: बिहार के पूर्व डीजीपी के चर्चित बयान को यूपी के डीजीपी का बताकर गलत दावे से किया जा रहा वायरल
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के पुराने बयान से संबंधित वीडियो को उत्तर प्रदेश डीजीपी का बयान बताकर गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Nov 16, 2021 at 05:10 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए देखा जा सकता है। मीडियाकर्मी के पूछे गए सवाल का जवाब देने के क्रम में अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोई व्यक्ति इसकी गारंटी नहीं दे सकता है कि आगे से कोई आपराधिक घटना नहीं होगी। दावा किया जा रहा है कि यह बयान देने वाले अधिकारी कोई और नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का है और यह उनका पुराना बयान है, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
क्या है वायरल वीडियो में?
फेसबुक यूजर ‘Rama Kant Pandey’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”क्राइम पर उत्तर प्रदेश के DGP ने वो कह दिया, जिसे कहने में सब डरते हैं।”
https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Framakant.pandey.31%2Fvideos%2F4449166915204325%2F&show_text=false&width=476&t=0
पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को करीब एक हजार लोग शेयर कर चुके हैं।
पड़ताल
वायरल वीडियो में सुनने में आ रहा बयान काफी चर्चित बयान रहा था। बयान के शब्दों को की-वर्ड बनाकर सर्च करने पर कई पुरानी न्यूज रिपोर्ट्स का लिंक मिला, जिसमें इस बयान का जिक्र है। एक दिसंबर 2019 को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मीडिया के एक पूछे गए सवाल पर भड़कते हुए (बिहार के तत्कालीन) डीजीपी ने कहा कि भगवान भी अपराध को खत्म नहीं कर सकते हैं।’
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दरअसल शनिवार को बिहार के (तत्कालीन) डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बेगूसराय गए हुए थे। बेगूसराय में पुलिस ने सोना लूट कांड में सफलता दर्ज की है। लूटा गया सोना बरामद कर लिया गया है। इसी को लेकर डीजीपी पुलिस को सम्मानित करने बेगूसराय गए थे। लेकिन बढ़ते अपराध पर मीडिया के सवाल ने उनका मूड ही खराब कर दिया और उन्होंने मीडिया को ही नसीहत देते हुए कहा कि अपराध को भगवान भी खत्म नहीं कर सकता है।’
कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इस बयान का जिक्र है। हिंदी न्यूज वेबसाइट आज तक की वेबसाइट पर आठ दिसंबर 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिहार के डीजीपी (तत्कालीन) गुप्तेश्वर पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि भगवान भी अपराध रुकने की गांरटी नहीं दे सकते हैं।’
सर्च में हमें कोई सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ऐसे कई वीडियो मिले, जिसमें गुप्तेश्वर पांडेय (बिहार के तत्कालीन डीजीपी) के इस चर्चित बयान को देखा और सुना जा सकता है। ‘The Calm Indian’ नामक फेसबुक पेज ने नौ दिसंबर 2019 को इस वीडियो को अपनी टाइमलाइन से शेयर किया है।
https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FtheCalmIND%2Fvideos%2F743320196172363%2F&show_text=false&width=476&t=0
वायरल वीडियो को लेकर हमने दैनिक जागरण, बिहार के डिजिटल प्रभारी अमित आलोक से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ही हैं। उनका यह बयान पुराना है और यह काफी चर्चा में भी रहा था।’
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल सोशल मीडिया पर मई 2010 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के पुराने बयान से संबंधित वीडियो को उत्तर प्रदेश डीजीपी का बयान बताकर गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : कानून व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी का बयान
- Claimed By : FB User-Rama Kant Pandey
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...