Fact Check : टेलिकॉम कंपनियां नहीं दे रही हैं रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के नाम पर फ्री रिचार्ज, फेक है वायरल मैसेज
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट पूरी तरह फर्जी निकली। विश्वास न्यूज अपने पाठकों से निवेदन करता है कि वे भूलकर भी ऐसे किसी लिंक पर क्लिक न करें।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Oct 13, 2021 at 12:14 PM
- Updated: Aug 14, 2023 at 02:54 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से फ्री रिचार्ज के नाम पर फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी में Jio, Airtel और Vi सिमवालों को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्ट पूरी तरह फर्जी है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर सिराजी यश ने 11 अक्टूबर को एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया : ‘देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स* को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। अगर आपके पास Jio, Airtel या Vi का सिम हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है। नोट : नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें। कृपया ध्यान दे : यह ऑफर केवल 15 OCTOBER 2021 तक ही सिमित है!जल्दी करें..!’
फैक्ट चेक के मकसद से वायरल कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां क्लिक कर के देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च की मदद ली। हमें यह जानना था कि क्या टेलिकॉम कंपनियां देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर अपने उपभोक्ताओं को फी रिचार्ज दे रही हैं क्या।
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल पोस्ट की सत्यता पर मुहर लगा सके।
सर्च के दौरान ही हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 22 अप्रैल 2021 को पब्लिश एक खबर मिली। खबर में सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से तीन महीने के फ्री रिचार्ज वाली वायरल पोस्ट को फेक बताया गया था। जागरण डॉट कॉम की पूरी खबर को आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के दौरान हमने मैसेज के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक किया। यहां से हमें कोई खास जानकारी नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने रिलायंस कंपनी के एक प्रवक्ता से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल पोस्ट पूरी तरह झूठी है। ऐसा कोई भी ऑफर हमारी तरफ से नहीं दिया जा रहा है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर सिराजी यश होटल इंड्रस्टी से जुड़े हुए हैं। इससे ज्यादा जानकारी हमें इनके अकाउंट पर नहीं मिली।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट पूरी तरह फर्जी निकली। विश्वास न्यूज अपने पाठकों से निवेदन करता है कि वे भूलकर भी ऐसे किसी लिंक पर क्लिक न करें।
- Claim Review : देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है।
- Claimed By : फेसबुक यूजर सिराजी यश
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...