Fact Check: शाहरुख़ खान ने नहीं दिया यह बयान; वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है
जब विश्वास न्यूज़ ने इस बयान की पड़ताल की तो हमने पाया कि शाहरुख़ खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। यह एक फ़र्ज़ी स्टेटमेंट है, जिसे उनके नाम से वायरल किया जा रहा है। जनसत्ता के संपादक ने भी विश्वास न्यूज़ से बात करते हुए इस न्यूज़ क्लिप को फेक बताया है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Oct 1, 2021 at 02:33 PM
- Updated: Oct 1, 2021 at 02:57 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)- सोशल मीडिया पर न्यूज़ वेबसाइट जनसत्ता का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख़ खान की फोटो बनी है और साथ में उनके हवाले से एक बयान लिखा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान ने कहा “आज मैं अगर सुपरस्टार हूं तो सबसे बड़ा वाला थैंक उन हमारे मुस्लिम भाइयों को हैं जिन्होंने गरीब होने के बाद भी सिर्फ हम खान्स की फिल्में देखी” जब विश्वास न्यूज़ ने इस बयान की पड़ताल की तो हमने पाया कि शाहरुख़ खान ने ऐसा कोई बयान कभी नहीं दिया। यह एक फ़र्ज़ी स्टेटमेंट है, जिसे उनके नाम से वायरल किया जा रहा है। जनसत्ता के संपादक ने भी विश्वास न्यूज़ से बात करते हुए इस पोस्ट को फेक बताया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया, जिसमें शाहरुख़ खान की फोटो बनी है और साथ में लिखा है, “आज मैं अगर सुपरस्टार हूं तो सबसे बड़ा वाला थैंक उन हमारे मुस्लिम भाइयों को हैं जिन्होंने गरीब होने के बाद भी सिर्फ हम खान्स की फिल्में देखी”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल पोस्ट के कीवर्ड को गूगल न्यूज़ सर्च के ज़रिये खोजना शुरू किया। सर्च में हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जिसको शाहरुख़ खानके नाम से वायरल किया जा रहा है। हाँ हमें जनसत्ता का एक ट्वीट ज़रूर मिला जिसमें स्पष्ट किया गया था कि वायरल क्लिप एडिटेड जनसत्ता ने ऐसी कोई खबर नहीं चलायी है।
विश्वास न्यूज़ ने वायरल बयान से जुड़ी पुष्टि के लिए जनसत्ता के एडिटर विजय कुमार झा से भी संपर्क साधा। विश्वास न्यूज़ को व्हाट्सप्प पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा “इस तरह की कोई खबर जनसत्ता पर नहीं लगी है। जनसत्ता के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी तस्वीर बना कर इसे शेयर किया जा रहा है। अगर फॉन्ट, फॉरमैट की तुलना बारीकी से की जाए तो सहज ही यह समझा जा सकता है।”
हमने वायरल क्लिप और जनसत्ता की वेबसाइट पर मौजूद अन्य ख़बरों के फॉण्ट की तुलना की। हमने पाया कि दोनों में काफी अंतर है।
अब बारी थी इस फेक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Ajit Chhabra की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि उनके 2820 फेसबुक फ्रेंड्ज़ हैं।
निष्कर्ष: जब विश्वास न्यूज़ ने इस बयान की पड़ताल की तो हमने पाया कि शाहरुख़ खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। यह एक फ़र्ज़ी स्टेटमेंट है, जिसे उनके नाम से वायरल किया जा रहा है। जनसत्ता के संपादक ने भी विश्वास न्यूज़ से बात करते हुए इस न्यूज़ क्लिप को फेक बताया है।
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...