Fact Check: बिहार के बरौनी ऑयल रिफाइनरी में हुए हादसे का नहीं है यह वायरल वीडियो
विश्वास न्यूज़ ने जब इस वीडियो को पड़ताल की तो हमने पाया कि यह वीडियो बिहार बरौनी ऑयल रिफाइनरी का नहीं है। यह वीडियो साल 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका हाल में हुए हादसे से कोई लेना-देना नहीं है।
- By: Umam Noor
- Published: Sep 19, 2021 at 07:35 PM
- Updated: Sep 20, 2021 at 11:47 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। पिछले दिनों बिहार के बरौनी में स्थित इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में धमाका हुआ था और उसी के बाद से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिफाइनरी में भीषण आग लगे हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि रिफाइनरी में लगी हुई आग का यह वीडियो बिहार के बरौनी का है। विश्वास न्यूज़ ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह वीडियो बिहार बरौनी ऑयल रिफाइनरी का नहीं है। यह वीडियो साल 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका हाल में हुए हादसे से कोई लेना-देना नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट ?
फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को अपलोड किया और साथ में लिखा, ‘#RashtriyaTV #india #Bihar #BARAUNI बरौनी रिफाइनरी में हुआ ब्लास्ट, 10से अधिक लोग हुए घायल,बेलन फटने से हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
16 सितम्बर 2021 को बिहार के बरौनी में स्थिन इंडियन ऑयल रिफाइनरी में धमाका हुआ था, जिसमें कुछ मज़दूर ज़ख्मी हुए थे। हालांकि, यह बड़ा हादसा होते हुए टल गया। इस मामले से जुडी़ खबर यहाँ देखें।
वायरल वीडियो की पड़ताल करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो को इनविड टूल में अपलोड किया और उसके कुछ कीफ्रेम्स निकाले और फिर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो ‘LOTTE Chemical Pakistan LTD’ नाम के एक फेसबुक पेज पर 24 मई 2017 को अपलोड हुआ मिला। वीडियो के साथ दी गयी जानकारी में इसे इस्ला रिफाइनरी फायर बताया गया।
इस्ला रिफाइनरी ऑयल कीवर्ड के साथ सर्च करने पर यह वीडियो हमें कुछ यूट्यूब चैनल पर भी इस्ला रिफाइनरी ऑयल 2017 फायर के नाम पर मिला।
हालांकि, काफी देर सर्च के बाद भी हूबहू वायरल वीडियो किसी भी प्रतिष्ठित मीडिया संसथान की वेबसाइट पर नहीं मिला। लेकिन यह साफ है कि यह वीडियो पुराना है और बिहार के बरौनी रिफाइनरी से कोई लेना-देना नहीं है।
वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिये विश्वास न्यूज़ ने बेगूसराय के ब्यूरो चीफ रूपेश सिंह से संपर्क किया और वायरल वीडियो उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो बेगूसराय स्थित बरौनी रिफाइनरी का नहीं है। यहाँ रिफाइनरी में धमाका हुआ था। आग नहीं लगी थी, जबकि वायरल वीडियो में भीषण आग नज़र आ रही है।
अब बारी थी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज Rashtriya TV की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि इस पेज को 18 हज़ार से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं और इस पेज से ज़्यादातर पोस्ट बिहार से जुड़ी शेयर की जाती हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने जब इस वीडियो को पड़ताल की तो हमने पाया कि यह वीडियो बिहार बरौनी ऑयल रिफाइनरी का नहीं है। यह वीडियो साल 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका हाल में हुए हादसे से कोई लेना-देना नहीं है।
- Claim Review : #RashtriyaTV #india #Bihar #BARAUNI बरौनी रिफाइनरी में हुआ ब्लास्ट, 10से अधिक लोग हुए घायल
- Claimed By : Rashtriya TV
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...