Fact Check : तेज प्रताप यादव की वायरल तस्वीर एडिटेड है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में तेज प्रताप यादव की वायरल तस्वीर एडिटेड साबित हुई। ओरिजनल तस्वीर में कहीं भी बकरी नहीं थी।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Sep 12, 2021 at 02:01 PM
- Updated: Sep 12, 2021 at 09:55 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें बांसुरी बजाते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में तेज प्रताप यादव के पैर के पास एक बकरी को भी देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर तेज प्रताप यादव का मजाक उड़ा रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि तेज प्रताप यादव की असली तस्वीर में जानबूझकर एक बकरी की तस्वीर को जोड़ा गया है। हमारी जांच में वायरल तस्वीर फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर फलनवा छौड़ा ने 9 सितंबर को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा : ‘कोई इस “दुग्गल भैया” को बताओ रे की “श्री कृष्ण” गाय पालते थे बकरी नही..!!’
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट के अर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद ली। इसमें वायरल फोटो को अपलोड करके सर्च करने पर हमें न्यूज4नेशन नाम की एक वेबसाइट पर मौजूद एक खबर मिली। इसमें हमें वायरल तस्वीर भी दिखी। 8 दिसंबर 2019 को अपलोड इस खबर में बताया गया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की यह तस्वीर किसी मंदिर की है। तस्वीर में हमें कहीं भी बकरी नजर नहीं आई।
खबर में तेजप्रताप के इंस्टाग्राम का जिक्र किया गया था। इसलिए हमने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए उनके इंस्टाग्राम को खंगालना शुरू किया। हमें तेज प्रताप यादव के अकाउंट पर ओरिजनल वीडियो मिला। उन्हें बांसुरी बजाते हुए देखा जा सकता है। यहां कहीं भी कोई बकरी मौजूद नहीं थी। हमें पता चला कि यह वीडियो वृंदावन में बनाया गया था। इसे 5 जून 2020 को अपलोड किया गया था।
पड़ताल के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण डॉट कॉम के बिहार के प्रभारी अमित आलोक से संपर्क किया। उन्होंने हमें जानकारी देते हुए बताया कि तेजप्रताप यादव की वायरल तस्वीर एडिटेड है।
पड़ताल के अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फलनवा छौड़ा नाम का यह यूजर बिहार के मधुबनी का रहने वाला है। इस अकाउंट को अगस्त 2018 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में तेज प्रताप यादव की वायरल तस्वीर एडिटेड साबित हुई। ओरिजनल तस्वीर में कहीं भी बकरी नहीं थी।
- Claim Review : कोई इस
- Claimed By : फलनवा छौड़ा
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...