Fact Check : वियतनाम की तस्वीर हिमाचल प्रदेश के नाम पर हुई वायरल
विश्वास न्यूज की जांच में हिमाचल प्रदेश के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वियतनाम की तस्वीर को कुछ लोग हिमाचल प्रदेश की समझकर वायरल कर रहे हैं।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Aug 27, 2021 at 05:42 PM
- Updated: Aug 27, 2021 at 06:37 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में खूबसूरत पहाड़ों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स इसे हिमाचल प्रदेश की समझकर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की जांच की तो हमें पता चला कि वायरल तस्वीर का हिमाचल प्रदेश से कोई संबंध नहीं है। यह वियतनाम के मु-कां-चाय नाम के एक जिले की तस्वीर है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर संगम शर्मा ने 17 अगस्त को एक तस्वीर को पहाड़ियों की शान वखरी नाम के ग्रुप पर एक तस्वीर को शेयर किया। इसमें दावा किया गया, “ये दृश्य गांव-चढ़ना नौराधार, तहसील-राजगढ़, जिला-सिरमौर हिमाचल प्रदेश का है, स्विट्ज़रलैंड से कम है क्या हमारा हिमाँचल..?”
इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने हिमाचल प्रदेश के नाम से वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल किया। गूगल रिवर्स इमेज टूल पर अपलोड करके जब हमने वायरल तस्वीर को सर्च किया तो यह तस्वीर हमें कई वेबसाइट पर वियतनाम के मु-कां-चाय जिले के नाम से मिली। इसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल सर्च की मदद ली। Mu-Cang-Chai-Vietnam टाइप करके सर्च करने पर हमें हिमाचल प्रदेश के नाम पर वायरल तस्वीर जैसी कई लोकेशन मिली। यानी यह साफ था कि वायरल तस्वीर का हिमाचल से कोई संबंध नहीं है। तस्वीर वियतनाम की है। इसे यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के हिमाचल प्रदेश ऑफिस से संपर्क किया। संवाददाता राजन पुंडीर ने इस संबंध में हिमाचल के राजगढ़ उपमंडल के कोटिया जाजर पंचायत के उपप्रधान पवन तोमर और नोहराधार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर हिमाचल के चाढना नोहराधार की नहीं है। पिछले 1 वर्ष से इस फोटो को कुछ लोगों द्वारा नोहराधार क्षेत्र की बताकर वायरल किया जा रहा है। जो सरासर गलत है।
जांच के अगले चरण में हमने फर्जी पोस्ट करने वाली यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर संगम शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली हैं। इनके अकाउंट को तीन हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में हिमाचल प्रदेश के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वियतनाम की तस्वीर को कुछ लोग हिमाचल प्रदेश की समझकर वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : हिमाचल प्रदेश की तस्वीर
- Claimed By : फेसबुक यूजर संगम शर्मा
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...