Fact Check: राजस्थान के कोटा में हुए मॉक ड्रिल के वीडियो को कोचिंग सेंटर पर हमले का बताकर गलत दावे के साथ किया जा रहा वायरल
राजस्थान के कोटा में हुए मॉक ड्रिल के वीडियो को कोचिंग सेंटर पर हमले का बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Aug 18, 2021 at 06:41 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स राजस्थान के कोटा स्थित एक कोचिंग सेंटर पर हमला होने का दावा करते हुए इससे संबंधित तस्वीरों को साझा कर रहे हैं। कोटा के रेजोनेंस कोचिंग सेंटर में हथियारबंद बदमाशों के प्रवेश करने और गोलीबारी किए जाने का दावा किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा पूरी तरह से गलत निकला। राजस्थान के कोटा में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्थानीय पुलिस की तरफ से मॉक ड्रिल यानी सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया गया था। इसी मॉक ड्रिल के प्रकरण को लोगों ने कोचिंग सेंटर पर हमला बताकर वायरल करना शुरू कर दिया।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ‘राजस्थान की सच्चाई’ पेज ने वायरल दावे (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “कोटा के एक कोचिंग सेन्टर में हथियारबंद बदमाश घुसने से मचा हड़कंप।
दमकल व एम्बुलेन्स सहित भारी पुलिस जाप्ता तैनात।
रेजोनेन्स कोचिंग सेंटर में घुसे हथियारबंद बदमाश।
कभी-कभी फायरिंग की भी मिल रही सूचना।
पुलिस एवं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को किया सील।Rajasthan.”
फेसबुक पेज ‘Entertainment Ki Duniya’ ने भी एक वीडियो (आर्काइव लिंक) शेयर करते हुए समान दावा किया है।
पड़ताल
किसी कोचिंग सेंटर पर हमला होना अपने आप में बड़ी खबर होती। हालांकि, हमें न्यूज सर्च में ऐसी कोई खबर नहीं मिली। सर्च के दौरान हमें ऐसी कई रिपोर्ट मिली, जिसमें कोटा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल यानी सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया गया था।
राजस्थान के स्थानीय न्यूज चैनल ‘First India News Rajasthan’ के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर हमें 14 अगस्त को अपलोड किया गया न्यूज बुलेटिन मिला, जिसमें इस मॉक ड्रिल के बारे में बताया गया है। खबर के मुताबिक, इस मॉक ड्रिल का आयोजन कोटा स्थिति रेजोनेंस कोचिंग सेंटर के परिसर में किया गया था।
सर्च में हमें रेजोनेंस कोचिंग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस ड्रिल को लेकर दी गई जानकारी भी मिली। 14 अगस्त को दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘रेजोनेंस संस्थान परिसर में मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ताकि शहर में किसी भी जगह किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित आपातकालीन घटना से सफलतापूर्वक निपटा जा सके।’
इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को लेकर हमने कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन से संपर्क किया। विश्वास न्यूज से बातचीत में उन्होंने बताया, ‘स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्थानीय पुलिस की तरफ से रेजोनेंस कोचिंग परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। कोचिंग सेंटर पर किसी हमले की बात बिल्कुल गलत है।’
वायरल पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले पेज को फेसबुक पर करीब तीन लाख लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्थानीय पुलिस की तरफ से राजस्थान के कोटा स्थित रेजोनेंस कोचिंग परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इसी मॉक ड्रिल के वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर कोचिंग सेंटर पर हमले के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : राजस्थान के कोटा में कोचिंग सेन्टर में हथियारबंद बदमाश घुसने से मचा हड़कंप
- Claimed By : FB User-Entertainment Ki Duniya
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...