X
X

Fact Check: कपिल मिश्रा और AAP नेताओं के बीच झड़प का पुराना वीडियो उनके और BJP नेताओं के बीच मारपीट के गलत दावे से वायरल

दिल्ली में कपिल मिश्रा और AAP नेताओं के बीच हुई झड़प का पुराना वीडियो उनके और BJP नेताओं के बीच मारपीट के गलत दावे से वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प हुई। वीडियो में कुछ लोगों और कपिल मिश्रा के बीच झड़प को साफ-साफ देखा जा सकता है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और इसके साथ किया जा रहा दावा भी गलत है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पेज ‘Alka Lamba’ (फैन पेज) ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”भाजपावालों ने कपिल मिश्रा की पिटाई की।”

एक अन्य फेसबुक यूजर ‘Dee Pee’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”बीजेपी वालो ने खुद ही कपिल मिश्रा को लात मार के उनको उनकी औकात बता दी,
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का ।🙄🙄.”

फेसबुक पर अनगिनत यूजर्स ने इस वीडियो समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो

ट्विटर पर भी इस वीडियो को कई लोगों ने समान दावे के साथ शेयर किया है। प्रशांत भूषण ने भी इस वीडियो समान दावे के साथ शेयर किया है लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि यह वीडियो हाल का नहीं है। यह वीडियो अभी भी उनकी प्रोफाइल पर मौजूद हैं।

पड़ताल

वायरल हो रहा वीडियो किसी न्यूज बुलेटिन का एक हिस्सा है, जिसके टिकर में ‘कपिल मिश्रा से धक्का मुक्की, दिल्ली के खजूरी में हुई मारपीट’ लिखा हुआ नजर आ रहा है।’

इस की-वर्ड से न्यूज सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 28 नवंबर 2018 को प्रकाशित पुरानी रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के बीच राजनीतिक अदावत काफी गाढ़ी हो गई है। बुधवार को इसका नमूना भी देखने को मिला। दरअसल, पूर्वी दिल्ली की श्रीराम कॉलोनी में सामुदायिक भवन के उद्धघाटन समारोह में पूर्व मंत्री व AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा और AAP नेताओं में मारपीट-धक्कामुक्की हुई।’

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 28 नवंबर 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट

रिपोर्ट में दी गई जानकारी में झगड़े की वजह के बारे में बताया गया है। खबर के मुताबिक, ‘श्रीराम कॉलोनी में सामुदायिक भवन के उद्धघाटन समारोह में पार्षद शाइस्ता के बदले उनके ससुर हाजी बल्लू कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उद्धघाटन मंत्री गोपाल राय को करना था, वह नहीं आए। इस पर हाजी बल्लू ने किसी बुजुर्ग या बच्चे से उद्धघाटन करने की बात कही। इस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि जब महापौर मौजूद हैं तो वही उद्धघाटन करेंगे। इसी बात को लेकर वहां, जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, हंगामे के बीच ही महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने ही उद्धघाटन किया।’

यू-ट्यूब पर संबंधित की-वर्ड से सर्च करने पर हमें दिल्ली आजतक के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर इस घटना का वीडियो मिला।

https://www.youtube.com/watch?v=9MaKf7ZNqRQ

28 नवंबर 2018 को अपलोड किए गए वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘दिल्ली में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और आप नेताओं की बीच एख कार्यक्रम के दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई।’

हमने इस वीडियो को लेकर कपिल मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, ‘यह करीब पांच साला पुराना वीडियो है, जब मैं आम आदमी पार्टी में था। मेरे साथ जो व्यक्ति झड़प करता हुआ दिखाई दे रहा है, वह हाजी बल्लू है। प्रशांत भूषण जैसे लोग इस तरह की हरकत कर अपनी मानसिक विक्षिप्तता का परिचय दे रहे हैं।’

वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाला फेसबुक पेज कांग्रेसी नेता अल्का नेता के नाम से चलने वाला फैन पेज है। इस पेज को करीब दो लाख लोग पसंद करते हैं।

निष्कर्ष: वर्ष 2018 में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कपिल मिश्रा और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को उनके और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : कपिल मिश्रा और बीजेपी नेताओं के बीच मारपीट
  • Claimed By : FB User- Alka Lamba Fan Page
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later