Quick Fact Check: ब्राजील में हुई हत्या का वीडियो फिर से सांप्रदायिक दावे के साथ बंगाल के नाम पर वायरल
ब्राजील में हुई हत्या के पुराने वीडियो को पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के दावे के साथ सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Aug 3, 2021 at 06:55 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो एक वीडियो में कुछ लोगों को नृशंस तरीके से एक व्यक्ति पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किए जा रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता उत्तम घोष की हत्या का है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो ब्राजील का है, जिसे बंगाल के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में?
फेसबुक यूजर ‘Subhash Vashisht’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”
मेरे पति को घर से घसीट कर ले गए TMC के लोग और बोले
अब बोल “जय श्री राम” ।
अब कहा है तेरे “भाजपा वाले” ?
अब तुझे कौन बचाएगा ?
यह कहकर उन्होंने मेरे पति को गंगापुर राणाघाट पर “मार” दिया.!!
– उत्तम घोष की पत्नी
(दैनिक भास्कर अखबार के इंटरव्यू का अंश)
औरंगजेब के समय में ऐसा होता होगा ?”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
इनविड टूल की मदद से मिले की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ब्राजील की न्यूज वेबसाइट esquerdadiario.com.br पर प्रकाशित खबर मिली, जिसमें वायरल हो रहे वीडियो के स्क्रीन शॉट का इस्तेमाल किया गया है। पांच जनवरी 2018 को प्रकाशित खबर के अनुसार यह वीडियो ब्राजील के शहर सिएरा में हुई हत्याकांड का है।
वायरल पोस्ट में दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू का जिक्र किया गया है। सर्च में हमें दैनिक भास्कर की फैक्ट चेक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए बताया गया है, ”दैनिक भास्कर वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन करता है। भास्कर ने उत्तम घोष की पत्नी का ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं किया है।”
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित सामग्री साझा की जाती है।
यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो बंगाल के नाम पर वायरल हुआ हो। इससे पहले जब यह वीडियो समान दावे के साथ वायरल हुआ था तब विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो ब्राजील में हुई हत्याकांड का है, जिसे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या
- Claimed By : FB User-Subhash Vashisht
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...