Fact Check: पूर्व अकाली नेता की पुरानी तस्वीर को एडिट कर किया जा रहा वायरल, किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं
विश्वास न्यूज की पड़ताल में साफ हुआ कि पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह की तस्वीर को एडिट कर उनकी जेब में कंडोम दिखाया गया है। तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है।
- By: ameesh rai
- Published: Jul 21, 2021 at 08:06 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह किसान आंदोलन से संबंधित सिख नेता हैं, जिनकी जेब में कंडोम रखा हुआ है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में सिख किसान की जेब में कंडोम होने की वायरल तस्वीर का दावा झूठा निकला है। हमारी जांच में सामने आया है कि तस्वीर में दिख रहे शख्स पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह हैं, जिनकी पुरानी तस्वीर को एडिट कर वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Adv Anup Singh ने फेसबुक पर 20 जुलाई को एक सिख की तस्वीर शेयर की है। इस व्यक्ति को किसान बताया गया है। उसकी शर्ट की जेब में कंडोम रखा हुए प्रतीत हो रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘जेब में आंदोलन के दस्तावेज लेकर घूमता हुआ किसान.. 👇👇 Zoom करके देखना 😀😀’। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले गूगल रिवर्स सर्च टूल का इस्तेमाल करते हुए इस तस्वीर को इंटरनेट पर सर्च किया। हमें इससे मिलती जुलती एक तस्वीर www.kaumimarg.com की एक खबर में मिली। पता चला की तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति का नाम सुच्चा सिंह लंगाह हैं. ये पंजाब के गुरदासपुर से संबंध रखते हैं। ये पंजाब की एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े रहे हैं। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि शर्ट की जेब में ऐसा कुछ नहीं रखा है, जैसा वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है।
इस तस्वीर को से जुड़ी जानकारी और सर्च करने पर हमें द ट्रिब्यून की एक खबर मिली। उसमें भी ये तस्वीर ही लगाई गई थी। इस तस्वीर में भी शर्ट की जेब में ऐसा कुछ नहीं रखा है, जैसा वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है। ऐसे में साफ हुआ कि सुच्चा सिंह लंगाह की फोटो को एडिट किया गया है।
अपने परिणाम को और पुख्ता करने के लिए हमने इस तस्वीर को हमारे सहयोगी पंजाबी जागरण के गुरदासपुर ब्यूरो के सुनील के साथ शेयर किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह तस्वीर पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह की है, जो पिछले 85 दिन से लगातार दरबार साहिब अमृतसर जा रहा है, ताकि उन्हें श्री अकाल तख्त से माफी मिल सके और पंथ में वापसी हो सके। आपको बता दें कि एक निजी विवाद के चलते सुच्चा सिंह लंगाह को पांच सिंह साहिब ने श्री अकाल तख्त साहिब से हुकमनामा जारी करके पंथ से निष्कासित कर दिया था।
हमने इस वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले Adv Anup Singh के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। पता चला कि इनके 624 फॉलोअर्स हैं। ये लखनऊ में रह रहे हैं।
(With inputs from Vivek Tiwari)
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में साफ हुआ कि पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह की तस्वीर को एडिट कर उनकी जेब में कंडोम दिखाया गया है। तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है।
- Claim Review : यह किसान आंदोलन से संबंधित सिख नेता हैं, जिनकी जेब में कंडोम रखा हुआ है।
- Claimed By : फेसबुक यूजर Adv Anup Singh
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...