X
X

Fact Check: साइलेंट मूवी Three Jumps Ahead से जुड़ी तस्वीर को चेतक घोड़ा बता गलत दावे से किया जा रहा शेयर

विश्वास न्यूज की पड़ताल में घोड़े की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा निकला है। महाराणा प्रताप के वक्त तक कैमरे का आविष्कार हुआ ही नहीं था। जिस तस्वीर को शेयर किया रहा है असल में वह 1923 में आई एक मूक फिल्म Three Jumps Ahead से जुड़ी है।

  • By: ameesh rai
  • Published: Jul 16, 2021 at 08:40 PM

विश्‍वास न्‍यूज (नई दिल्‍ली)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक घोड़े को काफी ऊंचाई से एक चोटी से दूसरी चोटी की ओर फांदते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की तस्वीर बता रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में घोड़े की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा निकला है। महाराणा प्रताप के वक्त तक कैमरे का आविष्कार हुआ ही नहीं था। जिस तस्वीर को शेयर किया रहा है असल में वह 1923 में आई एक मूक फिल्म Three Jumps Ahead से जुड़ी है।

क्या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर MR BEANS TADKA ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘स्वामी भक्त चेतक जो हवा से भी ज्यादा दोडता था जिसने अपनी एक टांग कटने के बाद भी अपने स्वामी महाराणा प्रताप को हल्दीघाटी से 5 km दूर तक ले गया और अंत में 26 फिट के लम्बे नाले को पार कर महाराणा प्रताप को सुरक्षित स्थान पर पहुँचा कर अपने प्राण छोडे।’ फैक्ट चेक के उद्देश्य से इस पोस्ट में लिखी गई बातों को ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्वास न्यूज ने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल सर्च इमेज टूल की मदद से सर्च किया। हमें इस तस्वीर से जुड़े ढेरों परिणाम इंटरनेट पर मिले। हमें यह तस्वीर IMDb की वेबसाइट पर Three Jumps Ahead मूवी टाइटल के साथ मिली। इसे यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

हमें SCVTV वेबसाइट पर मौजूद एक रिपोर्ट में भी यही तस्वीर मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 1923 में आई मूक (साइलेंट) फिल्म Three Jumps Ahead में यह स्टंट सीन फिल्माया गया था। जिस जगह इसे फिल्माया गया, वह जगह Beale’s Cut के रूप में जानी जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के स्टार टॉम मिक्स ने दावा किया कि उन्होंने अपने घोड़े टॉनी के साथ परफेक्ट शॉट के लिए इस सीन को 5-6 बार किया। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऐसा भी माना जाता है कि इस फिल्म के लिए यह स्टंट सीन दूसरे स्टंटमैन पर फिल्माया गया। इस रिपोर्ट को यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ा जा सकता है।

हमें Notes from the Frontier ब्लॉग पर मौजूद एक लेख में भी यह तस्वीर मिली। Hollywood’s Greatest Trick Horse शीर्षक वाले इस लेख में हॉलीवुड स्टार टॉम मिक्स और उनके घोड़े टॉनी की कहानी बताई गई है। इस जोड़ी ने 1917-1932 के बीच सैकड़ों मूवी में काम किया। अपने घोड़े की मदद से टॉम मिक्स 1920 के दशक के सर्वाधिक अमीर स्टार बने। इस रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर को टॉम मिक्स की मूवी Three Jumps Ahead का सीन बताया गया है। इसमें भी इस सीन को फिल्माने को लेकर अलग-अलग कहानियों का जिक्र है, जिसे यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ा जा सकता है।

हमने इस बारे में और पुख्ता जानकारी के लिए फोटोग्राफी की एक्सपर्ट और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के सीनियर फैकल्टी एसके यादव से बात की। उन्होंने बताया कि ये तस्वीर महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक की हो ही नहीं सकती, क्योंकि महाराणा प्रताप का निधन 1597 में हो गया था, जबकि दुनिया में फोटोग्राफी की शुरुआत ही 1839 में हुई।

हमने इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर फरहत हुसैन से भी संपर्क किया और उनके साथ वायरल तस्वीर को साझा किया। उन्होंने भी ऐतिहासिक दस्तावेजों के आधार पर इस तस्वीर को सच्चाई से परे बताया।

विश्वास न्यूज ने वायरल दावे को फेसबुक पर शेयर करने वाले पेज MR BEANS TADKA को स्कैन किया। फैक्ट चेक किए जाने तक इस पेज के 1200 फॉलोअर्स थे।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में घोड़े की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा निकला है। महाराणा प्रताप के वक्त तक कैमरे का आविष्कार हुआ ही नहीं था। जिस तस्वीर को शेयर किया रहा है असल में वह 1923 में आई एक मूक फिल्म Three Jumps Ahead से जुड़ी है।

  • Claim Review : यह महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की तस्वीर है।
  • Claimed By : फेसबुक यूजर MR BEANS TADKA
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later