Fact Check: पेट्रोल पंप पर आग लगाने का यह वीडियो हरियाणा का नहीं है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला है। असल में यह वीडियो हरयाणा का नहीं है। यह वीडियो ईरान का है, जिसे भारत का बता कर वायरल किया जा रहा है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jul 16, 2021 at 12:14 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को एक पेट्रोल पंप में आग लगाते देखा जा सकता है। यूजर दावा कर रहे हैं कि वीडियो हरियाणा का है, जहाँ पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान एक व्यक्ति ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला। असल में यह वीडियो हरियाणा का नहीं है। यह वीडियो ईरान का है, जिसे भारत का बता कर वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Bablu Yadav ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “हरियाणा में पेट्रोल पम्प फूककर फरार तेल कि बढ़ती क़ीमत से था परेशान .”
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल के लिए सबसे पहले इंटरनेट पर ढूंढा कि क्या हाल-फिलहाल में हरियाणा में किसी पेट्रोल पंप को जलाये जाने की कोई घटना सामने आयी है। हमें किसी भी ऑथेंटिक मीडिया आउटलेट पर ऐसी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली।
इस वीडियो के स्क्रीनग्रैब्स को कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो कुछ फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजेज पर फ़्लिप्ड फॉर्म में मिला। यानि जहाँ वायरल वीडियो में पेट्रोल पंप बायीं ओर दिख रहा है, वहीँ जून में ईरानी फेसबुक पेजेज पर अपलोडेड वीडियो में पेट्रोल पंप दायीं ओर है। यानि कि इस वीडियो को फ्लिप करके वायरल किया जा रहा है।
अब हमने असली वीडियो के स्क्रीनग्रैब्स को फिर से गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें https://www.yjc.news/ की एक खबर मिली, जिसमें वायरल वीडियो का थंब इमेज इस्तेमाल किया गया था। खबर के मुताबिक, यह घटना 10 जून की है, जब ईरान के रफसंजान में एक युवक और पेट्रोल पंप कार्यकर्ता के बीच हुई कहासुनी के बाद युवक ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी थी। हमें इस वीडियो के थंब इमेज के साथ यह खबर और भी कई ईरानी न्यूज़ वेबसाइटों पर मिली।
ज्यादा जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के हरियाणा डिजिटल प्रभारी सुनील झा से संपर्क साधा। उन्होंने हमें बताया कि वायरल पोस्ट जैसी कोई घटना हाल-फिलहाल में हरयाणा में नहीं हुई है। यह वीडियो हरियाणा का नहीं है।
अब बारी थी फेसबुक पर पोस्ट को साझा करने वाले यूजर ‘Bablu Yadav’ के प्रोफाइल को स्कैन करने की। प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर गुजरात के सूरत का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला है। असल में यह वीडियो हरयाणा का नहीं है। यह वीडियो ईरान का है, जिसे भारत का बता कर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : हरियाणा में पेट्रोल पम्प फूक कर फरार तेल कि बढ़ती क़ीमत से था परेशान
- Claimed By : Bablu Yadav
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...