X
X

Fact Check : AAP के एडिटेड बिलबोर्ड की तस्‍वीर फर्जी दावे के साथ वायरल

आम आदर्मी पार्टी के गुजरात के एक बिलबोर्ड को एडिट करके झूठा दावा वायरल किया जा रहा है। हमारी जांच में बिलबोर्ड एडिटेड साबित हुआ।

विश्‍वास न्‍यूज (नई दिल्‍ली)। सोशल मीडिया में गुजरात की आम आदमी पार्टी से जुड़ा एक एडिटेड बिलबोर्ड वायरल हो रहा है। इसे वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में नमाज पढ़ाने की बात इसमें कर रही है। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। हमें पता चला कि आम आदमी पार्टी के बिलबोर्ड के साथ छेड़छाड़ करके अलग से लाइनें जोड़ते हुए एक तस्‍वीर भी लगाई गई है। हमारी जांच में वायरल पोस्‍ट पूरी तरह फर्जी साबित होती है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक और ट्विटर पर आम आदमी गुजरात की एक तस्‍वीर काफी ज्‍यादा वायरल है। फेसबुक पेज ‘AAP is No More for Aam Aadmi’ ने 12 जुलाई को इसे शेयर करते हुए दावा किया : ‘आम आदमी पार्टी का घिनौना चुनाव प्रचार देखिये गुजरात में…बोर्ड पे गुजराती नटमें लिखा है- “नमाज़ पढेगा गुजरात। भागवत सप्ताह और सत्यनारायण कथा जैसी फालतू प्रवृत्ति छोड़ो”।’

पोस्‍ट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसका आर्काइव्‍ड वर्जन यहां देखा जा सकता है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी लगातार वायरल कर रहे हैं।

पड़ताल

वायरल होर्डिंग की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने आम आदमी पार्टी, गुजरात के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया। हमें पार्टी के फेसबुक पर 12 जुलाई को वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई बयां करती एक पोस्‍ट मिली। इसमें बताया गया कि वायरल तस्‍वीर फेक है।

पड़ताल के दौरान हमें आप, गुजरात के ट्विटर हैंडल पर भी एक ट्वीट मिला। इसे आप यहां देख सकते हैं।

हमें आम आदमी पार्टी के डांग जिले के ट्विटर हैंडल पर भी तस्‍वीरें मिलीं। इसमें वैसे ही बैनर को देखा जा सकता है, जिसके साथ छेड़छाड़ करके वायरल किया जा रहा है।

https://twitter.com/AAP_Dang/status/1413901504621154305

हमारी जांच में पता चला कि वायरल तस्‍वीर में नजर आ रहे शख्‍स पत्रकार ईशुदान गढवी हैं। इन्‍होंने कुछ वक्‍त पहले ही आप ज्‍वाइन किया है। जब हमने इनका आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला तो हमें कई ट्वीट मिले। इसमें उन्‍होंने उनके बिलबोर्ड को एडिट करके वायरल करना बताया है। इनका एक ट्वीट नीचे देखा जा सकता है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्‍वास न्‍यूज ने अहमदाबाद में स्थित दैनिक जागरण के वरिष्‍ठ संवाददाता शत्रुघ्न शर्मा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्‍ट को शेयर किया। उन्‍होंने हमें जानकारी देते हुए स्‍पष्‍ट किया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की उपस्थिति के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर आप पार्टी के पोस्टर के साथ छेड़छाड़ कर उसे धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई है।

पड़ताल के अंत में हमने फर्जी पोस्‍ट को वायरल करने वाले फेसबुक पेज की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक पेज AAP is No More for Aam Aadmi को 2.5 लाख से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया हुआ है।

निष्कर्ष: आम आदर्मी पार्टी के गुजरात के एक बिलबोर्ड को एडिट करके झूठा दावा वायरल किया जा रहा है। हमारी जांच में बिलबोर्ड एडिटेड साबित हुआ।

  • Claim Review : आप के होर्डिंग पर नमाज़ पढेगा गुजरात। भागवत सप्ताह और सत्यनारायण कथा जैसी फालतू प्रवृत्ति छोड़ो
  • Claimed By : फेसबुक यूजर AAP is No More for Aam Aadmi
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later