X
X

Fact Check: मस्जिद में कोरियाई पॉप बैंड BTS का गाना ‘डायनामाइट’ बजाए जाने का दावा झूठा

विश्वास न्यूज की पड़ताल में अजान की जगह मस्जिद में BTS बैंड का मशहूर गाना डायनामाइट बजने का दावा पूरी तरह झूठा निकला है। जौनपुर की शाही अटाला मस्जिद में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। एक व्यंग्य आधारित इंस्टाग्राम पेज पर मजाक में किए गए पोस्ट को लोग सच मान कर शेयर कर रहे हैं।

  • By: ameesh rai
  • Published: Jul 2, 2021 at 07:02 PM

विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक युवक ने गलती से मस्जिद के लाउडस्पीकर में अजान की बजाय मशहूर कोरियाई बैंड का गाना बजा दिया। यह दावा जौनपुर की शाही अटाला मस्जिद के बारे में किया जा रहा है। दावे के मुताबिक, युवक ने कोरिया के बैंड BTS का मशहूर गाना ‘डायनामाइट’ बजा दिया। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा पूरी तरह झूठा निकला है। शाही अटाला मस्जिद में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। एक व्यंग्य आधारित इंस्टाग्राम पर मजाक में किए गए पोस्ट को लोग सच मान कर शेयर कर रहे हैं।

क्या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर Aradhya Pandey ने 30 जून 2021 को इस वायरल पोस्ट को शेयर किया है। इस वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि 21 साल के आकिब अली नाम के युवक ने गलती से अपना फोन जौनपुर की शाही अटाला मस्जिद के लाउडस्पीकर से कनेक्ट कर दिया। दावे के मुताबिक, अजान की जगह गलती से BTS बैंड का डायनामाइट गाना बज गया। इसमें आगे दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और बाद में 3000 रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

फेसबुक यूजर Sømî Shãñglãï और Maharajadhiraja Kumar Stalin ने भी इसी वायरल दावे को पोस्ट किया है।

पड़ताल

विश्वास न्यूज ने सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स की मदद से इस दावे को इंटरनेट पर सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जो जौनपुर की शाही अटाला मस्जिद से जुड़ी ऐसी किसी घटना की पुष्टि करती हो। आपको बता दें कि BTS दक्षिण कोरिया का एक मशहूर पॉप बैंड है और डायनामाइट इनका मशहूर गाना है।

हमने इस वायरल पोस्ट को बारीकी से देखा। हमें इस पोस्ट के टॉप लेफ्ट साइड में REAL Inshots नाम और लोगो दिखा। हमने इस नाम को इंटरनेट पर सर्च किया। हमें इस नाम और लोगो वाला एक इंस्टाग्राम पेज मिला। इस पेज पर जाने पर हमें पता चला कि यह एक सटायर/पैरोडी पेज है। इस पेज की इंस्टा रील में हमें वायरल पोस्ट दिखी। इसमें साफ बताया गया है कि यह सत्य घटना पर आधारित नहीं है। इसे यहां नीचे देखा जा सकता है।

विश्वास न्यूज की अबतक की पड़ताल से ये साफ हो चुका था कि पैरोडी पेज पर की गई पोस्ट वायरल हो गई है और लोग इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने इस मामले की और पुष्टि के लिए ढालगरटोला, शाही अटाला मस्जिद सभासद अलमास अहमद सिद्दिकी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि शाही अटाला मस्जिद या जौनपुर की ऐसी किसी मस्जिद में इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है। इसी तरह बड़ी मस्जिद सभासद साजिद अलीम ने भी पुष्टि करते हुए बताया था कि ऐसी कोई घटना जौनपुर की किसी मस्जिद में नहीं हुई है।

विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Aradhya Pandey की प्रोफाइल को स्कैन किया। इस प्रोफाइल में कोई जानकारी पब्लिक नहीं की गई है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में अजान की जगह मस्जिद में BTS बैंड का मशहूर गाना डायनामाइट बजने का दावा पूरी तरह झूठा निकला है। जौनपुर की शाही अटाला मस्जिद में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। एक व्यंग्य आधारित इंस्टाग्राम पेज पर मजाक में किए गए पोस्ट को लोग सच मान कर शेयर कर रहे हैं।

  • Claim Review : युवक ने गलती से मस्जिद के लाउडस्पीकर में अजान की बजाय मशहूर कोरियाई बैंड का गाना बजा दिया।
  • Claimed By : फेसबुक यूजर Aradhya Pandey
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later