Fact Check: एक कंपनी द्वारा किए गए अंडर वाटर धमाके को आकाश से गिरी बिजली बता कर किया जा रहा है वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में दावे को फर्जी पाया। असल में यह कोई आकाशीय बिजली नहीं, बल्कि एक कंट्रोल्ड धमाका था।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jun 22, 2021 at 08:03 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़): सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक नहर में एक धमाके को होते देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह नदी में आकाशीय बिजली गिरने का वीडियो है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में दावे को फर्जी पाया। असल में यह कोई आकाशीय बिजली नहीं, बल्कि एक कंट्रोल्ड धमाका था।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक पेज ‘Lokesh destiny rider’ ने वायरल पोस्ट को पोस्ट किया और लिखा, “नदी में आकाशीय बिजली गिरने का अदभुत दृश्य”
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल:
विश्वास न्यूज ने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह वीडियो फ़िनलैंड की वाटर इंजीनियरिंग फर्म Rannikon Merityö पर 21 दिसंबर, 2012 को अपलोडेड मिला। डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह एक कंट्रोल्ड धमाका था, जिसे नदी की गहराई को बढ़ाने के लिए किया गया था।
इस विषय में हमने Rannikon Merityö के चीफ कम्युनिकेशन मैनेजर इश्किन होफेनोर से संपर्क साधा। उन्होंने हमें बताया, “यह वीडियो किसी लाइटेनिंग का नहीं, बल्कि एक कंट्रोल्ड एक्सप्लोजन का है। हम ऐसे कामों में माहिर हैं और बड़ी ही सफाई के साथ ऐसे एक्सप्लोजंस को करते हैं।”
ढूंढ़ने पर हमें कुछ असली वीडियोज मिले, जिसमें जल निकायों में गिरी आकाशीय बिजली को देखा जा सकता है। यहां साफ़ देखा जा सकता है कि पानी में बिजली गिरने पर धमाके जैसी उथलपुथल नहीं होती।
विश्वास न्यूज ने इसके बाद वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर Lokesh destiny rider की सोशल स्कैनिंग की। पता चला कि यूजर को 237 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में दावे को फर्जी पाया। असल में यह कोई आकाशीय बिजली नहीं, बल्कि एक कंट्रोल्ड धमाका था।
- Claim Review : किसी नदी मे बिजली गिरने का अद्भुत दृश्य आपने नही देखा होगा तो देखिये
- Claimed By : Hari Krishna Omar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...