Quick Fact Check : कोल्ड ड्रिंक में इबोला वायरस की फर्जी पोस्ट फिर से वायरल
विश्वास न्यूज की जांच में कोल्ड ड्रिंक्स में इबोला वाली वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। हैदराबाद पुलिस के नाम पर ऐसी पोस्ट पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 17, 2021 at 04:37 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में इबोला वायरस को लेकर एक फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें हैदराबाद पुलिस के हवाले से दावा किया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक में इबोला वायरस मिला दिया गया है, इसलिए इसे न पिएं। विश्वास न्यूज ने पहले भी ऐसी पोस्ट की जांच की थी। हमारी पड़ताल में हमें पता चला कि वायरल पोस्ट पूरी तरह बेबुनियाद है। पुरानी पड़ताल को यहां पढ़ें।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज दीप सिधु फैन क्लब ने 17 जून को तीन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए दावा किया : ‘प्लीज सभी मित्रो फोर्वर्ड करे. Hyderabad पुलिस की तरफ़ से पुरे भारत मे सूचना दि गयी है. क्रुपया आने वाले कुछ दिनो तक आप कोई भी कोल्ड ड्रिंक जैसे माज़ा, फैन्टा,7 अप, कोका कोला, mountain डीओ, पेप्सी, इत्यादि न पिये क्यूकी इसमेसे एक कम्पनी के कामगार ने इसमे इबोला नामक खतरनाक वायरस का दूषित खून इसमे मिला दिया है . ये खबर कल NDTV चैनल मे बतायी थी. आप जल्द से जल्द इस मेसेज को फोर्वर्ड करके मदद करे . ये मेसेज आपके परिवार मे फोर्वर्ड करे . आप जितना हो सके इसे शेअर करे..धन्यवाद.’
इस पोस्ट को दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
सोशल मीडिया में पहले भी कई बार इबोला से जुड़ा यह मैसेज वायरल हो चुका है। जिसकी विश्वास न्यूज जांच कर चुका है। मैसेज में दावा किया गया है कि कोल्ड ड्रिंक में इबोला की खबर एनडीटीवी ने दिखाई है। इसलिए विश्वास न्यूज ने चैनल से बात की। एनडीटीवी के अधिकारियों ने बताया कि ऐसी कोई भी खबर उनके चैनल पर नहीं दिखाई गई।
जांच के दौरान हमें हैदराबाद पुलिस का एक पुराना ट्वीट मिला है, इसमें बताया गया कि हैदराबाद पुलिस के नाम पर वायरल मैसेज फर्जी है। इसे आप यहां देख सकते हैं।
हमने यह जानने की कोशिश की कि इबोला वायरस कैसे फैलता है तो हमें सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की वेबसाइट से पता चला कि आमतौर पर इबोला खाद्य पदार्थों के जरिए नहीं फैलता है। इसमें बताया गया कि इबोला से संक्रमित जानवरों के मांस के सेवन से यह वायरस फैल सकता है। पूरी जानकारी यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
वायरल मैसेज की पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है।
अब बारी थी कि फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच करने की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर Deep Sidhu Fan Club के 300 लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 28 जुलाई 2020 को बनाया गया।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में कोल्ड ड्रिंक्स में इबोला वाली वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। हैदराबाद पुलिस के नाम पर ऐसी पोस्ट पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है।
- Claim Review : कोल्ड ड्रिंक्स में मिलाया गया इबोला वायरस
- Claimed By : फेसबुक यूजर Deep Sidhu Fan Club
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...