Fact Check: नेशनल जियोग्राफिक ने आकाशगंगा (मिल्की वे) को लेकर नहीं किया यह ट्वीट, अल्टर कर तैयार किया गया वायरल ट्वीट
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा फर्जी निकला है। नेशनल जियोग्राफिक ने आकाशगंगा को लेकर ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है। यह स्क्रीनशॉट एडिटेड और एक दूसरे असंबद्ध ट्वीट से इसे तैयार किया गया है।
- By: Urvashi Kapoor
- Published: Jun 7, 2021 at 07:48 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है। इसमें यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने आकाशगंगा (मिल्की वे) को लेकर ट्वीट किया। इस कथित ट्वीट में लिखा है, ‘चमकीली, सफेद और एक सफेद चीज दूध से जुड़ी। क्या इसी तरह हमारी आकाशगंगा का नाम रखा गया, नस्लवादी?’ विश्वास न्यूज की पड़ताल में पोस्ट का दावा झूठा निकला है। नेशनल जियोग्राफिक ने आकाशगंगा को लेकर यह ट्वीट नहीं किया है। इस पोस्ट को दूसरे असंबद्ध ट्वीट को अल्टर कर तैयार किया गया है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Jacob Arthur ने पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है, ‘अब तो गैलेक्सी भी नस्लवादी है…।’ इस पोस्ट के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि यह कथित ट्वीट नेशनल जियोग्राफिक की तरफ से आकाशगंगा पर किया गया है। इस कथित ट्वीट में लिखा है, ‘चमकीली, सफेद और एक सफेद चीज दूध से जुड़ी। क्या इसी तरह हमारी आकाशगंगा का नाम रखा गया, नस्लवादी?’ इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने नेशनल जियोग्राफिक के ट्विटर अकाउंट @NatGeo को InVID टूल के ट्विटर अडवांस सर्च ऑप्शन से रिव्यू किया, लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जैसा वायरल पोस्ट में दिखाया जा रहा है। हमने जरूरी कीवर्ड्स से इस गूगल पर सर्च किया। हमें नेशनल जियोग्राफिक का 12 जनवरी 2012 को पब्लिश एक ब्लॉग मिला, जिसका कैप्शन है ‘हमारी आकाशगंगा दूध जैसी सफेद है।’ इस ब्लॉग को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
जैसा कथित वायरल ट्वीट में दिखाया जा रहा है, वैसा इसमें कुछ नहीं लिखा है। हमें नेशनल जियोग्राफिक के 28 मई 2021 को किए गए एक ट्वीट में वही तस्वीर मिली, जो वायरल ट्वीट में लगी हुई है। नेशनल जियोग्राफिक के इस ट्वीट में बताया गया है कि M81 गैलेक्सी से रेडियो वेव्स मिले हैं। इस बारे में नेशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट में यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे के संबंध में सीधे नेशनल जियोग्राफिक से ही संपर्क किया। ईमेल के जरिए जवाब में हमें बताया गया है कि वायरल पोस्ट एडिटेड है और इसमें गलत तरीके से नेशनल जियोग्राफिक के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा फर्जी निकला है। नेशनल जियोग्राफिक ने आकाशगंगा को लेकर ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है। यह स्क्रीनशॉट एडिटेड और एक दूसरे असंबद्ध ट्वीट से इसे तैयार किया गया है।
- Claim Review : नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने आकाशगंगा (मिल्की वे) को लेकर ट्वीट किया। इस कथित ट्वीट में लिखा है, 'चमकीली, सफेद और एक सफेद चीज दूध से जुड़ी। क्या इसी तरह हमारी आकाशगंगा का नाम रखा गया, नस्लवादी?'
- Claimed By : फेसबुक यूजर Jacob Arthur
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...